राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरड़ी(मौजमाबाद), जयपुर ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस ,
स्कूल प्रिंसिपल राकेश कुमार सक्सेना ने आज़ादी के लिए बलिदान हुए वीर शहीदों के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि ग्रामपंचायत धमाना सरपंच गजराज सिंह राजावत ने किया झंडा रोहण
विद्यालय शिक्षिका माया गुप्ता ने किया कुशलतापूर्वक प्रभावशाली मंच संचालन
कुलदीप गुप्ता / हिलव्यू समाचार, जयपुर।
“भारत माता की जय” “इंक़लाब ज़िंदाबाद””वन्दे मातरम” जैसे उद्घोष के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरड़ी (मौजमाबाद), जयपुर में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे ये तिरंगा हर जगह ,ये नशा हिंदुस्तान की शान का हैं . ऊक्त पँक्तियों के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लोरड़ी (मौजमाबाद) में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामपंचायत धमाना सरपंच गजराज सिंह राजावत ने झंडा रोहण किया और स्कूल के बच्चों को आज़ादी की महिमा का महत्व बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। स्कूल प्रिंसिपल राकेश कुमार सक्सेना ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय के बच्चों को देश की आज़ादी के लिए बलिदान हुए वीर शहीदों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने कलाकारों ने ऐ वतन ऐ वतन गाने पर दी नृत्य प्रस्तुति, साथ ही संविधान की उद्देशिका का किया गया वाचन. नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किया । विद्यालय शिक्षिका माया गुप्ता ने कुशलतापूर्वक प्रभावशाली मंच संचालन कर कार्यक्रम में समा बाँधे रखा।