गुरु गोविंद सिंह पार्क गुरुनानकपुरा पर भूमाफ़ियाओं का अवैध कब्ज़ा अंतिम चरण पर
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर सार्वजनिक पर पार्क में बन रहा सामुदायिक भवन निर्माण अब पूर्णता की ओर
राजापार्क सहित मालवीयनगर विधानसभा की सार्वजनिक व सरकारी भूमियों पर कब्ज़ा करवाकर विधायक कालीचरण सर्राफ़ पालपोस रहे भूमाफियाओं को
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार। राजापार्क के भूमाफ़ियाओं को अवैध कब्ज़े करने की ताक़त विधायक काली चरण सर्राफ़ की शह से मिल रही है। निजी संपत्तियों,सरकारी संपत्तियों पर नज़रें गढ़ाए रखने वाले यह भूमाफ़िया अब सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ या सुख-सुविधा के साधनों पर भी सेंध लगा रहे हैं।
राजापार्क के गुरु गोविंद सिंह पार्क के मुख्य द्वार पर बाएँ हिस्से में अवैध निर्माण लगातार चलता आ रहा है। अवैध सामुदायिक भवन बनाकर सार्वजनिक पार्क की भूमि पर कब्ज़ा हो चुका है। पार्क के ही परिसर में गुरुद्वारा है उसके पास ही यह निर्माण करवाया जा रहा है। ईश्वरिय आस्था के नाम पर लोगों की आँखों में धूल झौंक कर कब्ज़ा करने वाले इन भूमाफ़ियाओं को हर घर,हर मकान,हर लावारिस ज़मीन,सरकारी ज़मीन, सार्वजनिक संपत्ति अपनी नज़र आने लगती है फिर ये भूमाफ़िया खेल शुरू करते हैं अपनी नियत को अंज़ाम देने का जिसमें पूरा सहयोग होता है विधायक कालीचरण सर्राफ़ का।
शासन-प्रशासन इन भूमाफ़ियाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहा ! आख़िर क्यों? उत्तर मात्र इतना है कि इन सबकी भूख मिटाकर इन्हें खरीद लिया गया है या दबा दिया गया है विरोध में उठती आवाज़ों को।
गहलोत सरकार के कार्यकाल में लगातार हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण कांग्रेस सरकार के फेलियर सिस्टम को प्रमाणित करते हैं साथ ही शासन-प्रशासन की मिलीभगत और भ्रष्टाचार को भी उजाकर करते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे बीजेपी विधायक,बीजेपी पार्षद राजापार्क ही नहीं पूरी राजधानी में भूमाफ़िया,अवैध निर्माणकर्ता और अतिक्रमणकारी बने हुए हैं और गहलोत की कांग्रेस सरकार पंगु बनी तमाशबीन बनी हुई है।