मालवीयनगर जोन की यह दोहरी कार्यवाही बनी जनचर्चा का विषय
अवैध निर्माण D-35 सीज और उसी के सामने प्लॉट 211 का अवैध निर्माण निरंतर जारी
क़ानून के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा प्लॉट 211 का मालिक विजय जुनेजा
प्लॉट न.211 शंकर मिष्ठान भंडार के कमर्शियल अवैध निर्माण को किया नज़रंदाज़.
जबकि इसी प्लॉट 211 में सेशन कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं नीचे के तीन दुकानदार
शालिनी श्रीवात्सव / हिलव्यू समाचार, जयपुर।
सेशन कोर्ट स्टे के बावजूद कमर्शियल अवैध निर्माण पर मालवीयनगर जोन मेहरबान ,अवैध निर्माण की कार्यवाही में D-35 सीज और उसी के सामने का प्लॉट 211 का अवैध निर्माण निरंतर जारी , क़ानून के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा प्लॉट 211 का मालिक
D-35 रामगली न.02 का अवैध निर्माण हुआ सीज और प्लॉट न.211 शंकर मिष्ठान भंडार विजय जुनेजा ऊपरी मंजिल के कमर्शियल अवैध निर्माण को किया नज़रंदाज़…क्यों? जवाब दे मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर |
इसी प्लॉट 211 में सेशन कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं नीचे के तीन दुकानदार ,वो 3 दुकानदार है मनीष सिंधी ट्रेवल एजेंसी मालिक, हनुमान सहाय सलून संचालक,ओमप्रकाश चित्कारिया स्कूटर रिपेयर मास्टर . ये लोग नहीं हैं पक्ष में इस निर्माण के इसीलिए गए थे क़ानून की शरण में लेकिन क़ानून की नहीं है परवाह विजय जुनेजा को नगर निगम मालवीयनगर जोन ग्रेटर ने प्लॉट 211 रामगली न.02 राजापार्क के ही सामने की है D-35 में सीजर की कार्यवाही फिर आख़िर क्यों छोड़ दिया प्लॉट 211 के अवैध निर्माण को जो सेशन कोर्ट के स्टे के बावजूद लगातार हो रहा है?
मालवीयनगर जोन,आदर्शनगर जोन ही नहीं पूरे प्रदेश में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की दीमक लग गयी है। आख़िर सरकार क्यों कार्यवाही नहीं कर रही इन मुद्दों पर या यूँ कहें कि सरकार के प्रतिनिधियों की भी मिलीभगत और सांठगांठ है इन अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों में।