आशीर्वाद शोरूम 5 करोड़ से सीधे बदला 10 करोड़ की संपत्ति में
इनकमटैक्स विभाग और नगर निगम क्यों सो रहा चैन की नींद
अवैध मंज़िल पर अवैध मंज़िल चढ़ गयी बिना परमिशन के और नहीं हुई कोई कार्यवाही निगम से?
राजापार्क कालूराम किराना के ठीक सामने गली न.02 का कॉर्नर है आशीर्वाद शो की बिल्डिंग का
लगातार निगम में शिकायतें दर्ज मगर नहीं हुई कार्यवाही
सीधी मंज़िल बना तो ली गयी है लेकिन जिस तरह निर्माण हुआ है वह सड़क पर किसी दिन ग्रहण बनकर गिरेगा
आख़िर करोड़ों के बनते इन शो-रूम पर कार्यवाही न होने की क्या है वजह? कि कोई कार्यवाही नहीं हुई अब तक?
शालिनी श्रीवास्तव / जयपुर, हिलव्यू समाचार ।
राजापार्क गली नम्बर 2 के कॉर्नर पर कालूराम किराना के सामने आशीर्वाद शो रूम के ऊपर निगम की परमिशन के बिना मंज़िल-दर-मंज़िल चढ़ाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है । मात्र यही एक विषय नहीं दुस्साहस का बल्कि मालवीयनगर नगर निगम जोन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दोनों के रेवेन्यू की चोरी का भी है मामला ।
एक तरफ ऐसे अवैध निर्माण कर शोरूम बनाने वाले सरकारी टैक्स का तो नुकसान करते ही हैं वहीं दूसरी ओर दूसरे लोगों को भी अवैध निर्माण करने को प्रेरित करते नज़र आते हैं। सरकार की आँखों में धूल झौंकने में माहिर ये अवैध निर्माणकर्ता बिल्डिंग बायलॉज के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने में माहिर हैं और आम जनता की परेशानी की परवाह नहीं करते। आख़िर ऐसी मनमानी करने की छूट इन्हें किस वजह से और कहाँ से मिलती है ये गम्भीर विषय है सोचने का ?
मालवीयनगर नगर निगम जोन ने गत सप्ताह कई अवैध बिल्डिंग्स को नोटिस जारी किए हैं फिर यह अवैध निर्माण कैसे अछूता रह गया ? यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है |