रेजीडेंशियल प्लॉट नम्बर 475, गली नम्बर 5 राजापार्क में बिना परमिशन हो रहा कॉमर्शियल निर्माण
तीव्र गति से हो रहा है बेसमेंट का निर्माण लेकिन परमिशन बोर्ड का दूर तक कोई नामोनिशान नहीं
बिल्डर प्रशासन की आँखों में धुल झौंक कर लगातार सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
सकड़ी होती सडकें और बढ़ते घनत्व से राजापार्क निम्न स्तर की कच्ची बस्ती की गलियों में हुआ तब्दील
विधायक कालीचरण सर्राफ़, निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी वार्ड 149 पार्षद स्वाति परनामी ने की आँखें बंद
राजापार्क की हर गली में एक नया अवैध निर्माण बना बिल्डिंग बायलॉज नियमों की मज़ाक का सिनेमा
शालिनी श्रीवास्तव / हिलव्यू समाचार, जयपुर।
रेजेडेंशियल आवास प्लॉट नम्बर 475, गली नम्बर 5 राजापार्क में बिना परमिशन हो रहा है कॉमर्शियल निर्माण । बड़ी तीव्र गति से बेसमेंट का निर्माण , हो रहा है लेकिन परमिशन बोर्ड का कोई नामोनिशान नहीं। बिना किसी डर के ज़ीरो सेटबैक पर बिना परमिशन लिए कॉमर्शियल निर्माण कर बिल्डर शासन और प्रशासन की आँखों में झौंक रहे हैं लगातार धूल और बड़ी मस्ती से बेपरवाह होकर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
ये बिल्डर मन्ज़िल दर मन्ज़िल बनाते हैं और न आम जनता के हितों की परवाह करते हैं और न अड़ोसी पड़ौसी की असुविधा की परवाह करते है इनका एक मात्र लक्ष्य होता है आम जनता के बीच यह सन्देश देना कि हम हर नियम कायदे कानून से ऊपर हैं निगम हमारी गिरफ्त में है। सकड़ी होती सडकें और बढ़ता घनत्व राजापार्क का रिहायशी स्तर को निम्न स्तर की कच्ची बस्ती की गलियों में तब्दील कर रहा है।
न जाने कब मालवीय नगर जोन, नगर निगम ग्रेटर जागेगा और इन बिल्डर्स पर शिकंजा कसेगा। विधायक कालीचरण सर्राफ़,नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी वार्ड 149 पार्षद स्वाति परनामी को हर एक अवैध निर्माण की है ख़बर फिर आख़िर कार्यवाही क्यों नहीं होती?
क्या वजह है कि ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आँख नाक कान बन्द हो गए हैं या यूँ कहें कि बन्द कर दिए गए हैं।बिना शासन-प्रशासन की मिलीभगत और सांठगांठ के कुछ भी सम्भव नहीं। विधायक, निगम आयुक्त व पार्षद मेहरबान तो राजापार्क के बिल्डर हुए मालामाल