गंगाधर दीवान प्लॉट के सबडिवीजन कार्य के लिए 8 माह से आदर्शनगर नगर निगम जोन के काट रहे थे चक्कर , गंगाधर दीवान की नहीं हो रही थी कोई सुनवाई पर नये उपायुक्त आशीष वर्मा के संज्ञान में मामला आते ही हुआ निस्तारण
अस्थायी उपायुक्त आशीष की कार्यनीति से आदर्शनगर जोन की जनता है संतुष्ट , जनता कॉलोनी निवासी गंगाधर दीवान ने उपायुक्त आशीष को उनकी कार्यप्रणाली के लिए दिया धन्यवाद!
आशीष को मिला है आदर्शनगर जोन का उपायुक्त पद का अतिरिक्त भार। मुख्यालय स्तर पर पहले से संभाल रहे हैं 3-3 ज़िम्मेदारी , ऐसे में आदर्शनगर जोन में नहीं है कोई स्थायी उपायुक्त
कुलदीप गुप्ता /जयपुर हिलव्यू समाचार।
आदर्शनगर जोन के हालात इस वक़्त बद से बदतर होते चले जा रहे हैं ऐसे में क्षेत्रीय जनता हताश व निराश है। कोई कहने सुनने वाला नहीं। हालांकि उपायुक्त पद पर आशिष वर्मा को लगाया गया है लेकिन उनके पास मुख्यालय से 3-3 अतिरिक्त ज़िम्मेदारियों के चार्ज़ हैं ऐसे में आदर्शनगर जोन में उनकी उपस्थिति सप्ताह में दो दिन ही रहती है। किंतु इस दौरान गंगाधर दीवान के 8 माह से लंबित कार्य का निस्तारण उपायुक्त आशीष ने कर दिया।
ऐसे में अगर उपायुक्त आशीष को आदर्शनगर जोन की ही ज़िम्मेदारी दे दी जाए और अन्य ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए तो आम जनता की समस्याओं को राहत मिल सकेगी और पट्टा वितरण,सफाई या अन्य जोन के अधिकार क्षेत्र के कार्यों को गति मिल सकेगी।