आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरिटेज के सीजर व ध्वस्तीकरण के नोटिस की परवाह नहीं प्लॉट न.1 क 5 जवाहर नगर के मालिक संजय सकरवाल को
आवासीय भूखण्ड में हो रहा अवैध कमर्शियल निर्माण बिना स्वीकृति व बिना भू-रूपांतरण के तीस लाख का प्लॉट बन गया तीन करोड़ का
हिलव्यू समाचार की डिजिटल व प्रिंट ख़बर का हुआ असर निगम ने जारी किया 24 जुलाई को नोटिस
नोटिस दुकान पर चस्पा है मगर संजय सकरवाल को नहीं कोई डर नोटिस का उड़ा रहे मज़ाक और निरंतर काम है जारी छत मरम्मत की आड़ में
तीन-तीन अवैध दुकान बनाकर तीन-तीन करोड़ में हो रहा अवैध बेचान , इन अवैध निर्माणों से नगर निगम हैरिटेज आदर्शनगर जोन और इनकमटैक्स विभाग को लग रहा करोड़ों का चूना
शालिनी श्रीवास्तव / हिलव्यू समाचार। न कानून का डर और न नियमों की परवाह। आदर्शनगर जोन ,नगर निगम हैरिटेज के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जवाहर नगर , मामा की होटल के पास स्थित आवासीय मकान 1 क 5 के भू स्वामी संजय सकरवाल द्वारा बनाई जा रही तीन-तीन अवैध दुकानों पर हिलव्यू समाचार ने प्रकाशित की थी ख़बर
लगातार डिजिटल चैनल www.hsnews.in व हिलव्यू समाचार में प्रकाशित ख़बरों पर आदर्श नगर जोन नगर निगम ने लिया संज्ञान और दिनाँक 24 जुलाई 2023 को नोटिस जारी कर प्लाट 1क 5 पर चस्पा कर दिया गया।जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बन्द कर दें जिसमें अंकित किया गया था कि निर्माणकर्ता संजय सकरवाल द्वारा 30×40 के भूखण्ड पर बिना अनुमति के व्यवसायिक प्रयोजनार्थ निर्माण किया जा रहा है बिल्डिंग बायलॉज के नियमों की भी अनदेखी की गई है इस हेतु निर्माण कर्ता तीन दिन के भीतर नोटिस का लिखित जवाब प्रस्तुत करे अन्यथा सीजर या ध्वस्तीकरण की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
इसके उपरांत भी कल 27 जुलाई को नोटिस की अवधि समाप्त हो गयी लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा बेलगाम अवैध निर्माण ज़ोर शोर से चल रहा है । आवासीय में कॉमर्शियल निर्माण कर निगम को चूना लगाने की यह कवायद अपना ही रंग दिखा रही है।
सूत्रों के अनुसार 1 क 5 की एक दुकान की क़ीमत एक करोड़ है और इस तरह से तीन दुकानों की कीमत साइज़ अनुसार लगभग ढाई करोड़ से तीन करोड़ की आंकी गयी है। जिसे हिलव्यू समाचार ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था। अब देखना यह है कि आदर्शनगर जोन नगरनिगम हैरीटेज इस दुस्साहस पर क्या कार्यवाही करता है अन्यथा 1क 5 में काम तो निगम के नोटिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल ही रहा है लगातार।