जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा शुक्रवार को जयपुर में महिला एसीटीओ 6.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप
एसीबी की टीम ने शुक्रवार को झालाना में असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (ACTO) प्रियंका को परिवादी से 6.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है।
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर एसीबी पर परिवादी ने रिपोर्ट दी थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि 6 जुलाई को परिवादी की फर्म में सर्वे किया था। उसके खिलाफ दर्ज केस को कमजोर करने के एवज में ACTO प्रियंका शर्मा ने 28 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद 13.50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।इस दौरान आरोपी ACTO प्रियंका शर्मा ने परिवादी से टैक्स के रूप में 7.28 लाख रूपए जमा करवाएं।
परिवादी ने एसीबी टीम को बातचीत का वीडियो और ऑडियो भी उपलब्ध करवाएं थे। जिसके बाद एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप का जाल बिछाया।