कर्नाटक में दिगम्बर जैन मुनि की निर्मम हत्या मामले में जताया आक्रोश
कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा
बूंदी जैन समाज ने कर्नाटक में हुई दिगम्बर जैन मुनि की निर्मम हत्या के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं जैन सन्तों व जैन तीर्थों को सरकार की ओर से संरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर
जैन समाज के महिला-पुरुष चौगान जैन मंदिर में एकत्र होकर मुख्य बाजार होते हुए मौन जुलूस के रूप में के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जातिया ने बताया कि कनार्टक में नंदी पर्वत के जैन तीर्थ पर आचार्य कामकुमार नन्दी महाराज की गत 5 जुलाई को अपहरण कर निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया। इसको लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने, निर्मम हत्या का मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में सुनाने के साथ भारत में जैन संतों को सुरक्षा दिलवाने, जैन धर्म तीर्थ स्थल व संतों की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने की मांग की। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।