जयपुर हिलव्यू समाचार। माता वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल राजापार्क में अधिमास और पवित्र सावन मास के उपलक्ष्य में मन्दिर परिसर में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, पंचामृत , चमेली के तेल से स्नान किया गया।
कमलेश आसुदानी संयुक्त सचिव ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया और उनको नए वस्त्र भी धारण कराए गए साथ ही हनुमान जी की आरती मंदिर समिति के सुभाष भाटिया,घनश्याम आहूजा,कमलेश आसुदानी, इंद्रजीत शर्मा,राज भाटिया व सैकड़ों भक्तों के द्वारा की गई। शाम को माता वैष्णो देवी और हनुमान जी के समक्ष ऋतु पुष्पों का श्रृंगार किया गया व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई इस अवसर पर महिला मंडली के द्वारा माता जी और हनुमान जी के भजनों का गायन व कीर्तन किया गया महिला मंडली के द्वारा ‘किसने सजाया तुमको मैय्या बड़ी प्यारी लागे बड़ी सुंदर लागे, बड़ा प्यारा सजा तेरा द्वार भवानी, ‘छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना, आदि भजनों से प्रभु को रिझाया ।
इस अवसर पर सभी भक्तों के द्वारा माता जी और हनुमान जी की आरती की गईं और सभी को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया।