आंदोलन में बैठी महिलाओं को डराने के लिए गुंडों की फ़ौज हुई इकट्ठी
शराब दुकान संचालक ने सुबह नौ बजे ही खोल दिया शराब का ठेका
महिलाओं को हटाने के लिए कुछ संदिग्ध महिलाओं का भी जमावड़ा
शराब की दुकान के पास खाली गोदाम में बैठकर शराब पीने की दे रहे है सुविधा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश व आबकारी नियम चढ़ गए शराब की भेंट
रिहायशी कॉलोनीयों में मन्दिर, अस्पताल के पास खुली शराब की दुकानें
ज़ीरो सेटबैक पर बनी अवैध दुकान में अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन
आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 में जितेंद्र यादव के नाम से लाइसेंस जारी
गांधीपथ पर स्थानीय विरोध के चलते बन्द होने पर अब खोली रजनी विहार में
रजनी विहार कॉलोनी की महिलाओं ने इसके विरोध में छेड़ दिया है बड़ा आंदोलन
अनाप-शनाप तरीके से हर जगह धड़ाधड़ी से खुल रहे हैं शराब के ठेके
हीरापुरा पावर हाउस की रिहायशी कॉलोनी रजनी विहार के पास खोली जा रही शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश लगातार तीसरे दिन भी जारी रविवार 9 जून से स्थानीय महिलाएँ व नागरिक बैठे हैं धरने पर ,वर्ष 2015 से रजनी विहार कॉलोनी को आवासीय कॉलोनी के रूप में जेडीए ने किया था अनुमोदित ,लगभग 600 प्लाट्स यहाँ हैं जिसमें लगभग 2000 लोग वर्तमान में निवास करते हैं। रजनी विहार प्लॉट नंबर 123 के ज़ीरो सेटबैक पर बनी अवैध दुकान में अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन ,जितेंद्र यादव के नाम से आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 में किया गया है लाइसेंस जारी । उक्त दुकान गांधीपथ पर की जा रही थी अब तक संचालित लेकिन वहाँ स्थानीय विरोध के चलते कर दी गयी थी बन्द लेकिन अब रजनी विहार में खोली गयी है डंडों और गुंडों की फौज के साथ
कॉलोनी में लगभग 600 वेतन भोगी परिवार करते हैं निवास ,इस शराब की दुकान के आसपास बच्चों के खेलने का मैदान, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, शिव जी का मंदिर,भेरुजी का मंदिर और इसके साथ-साथ चिकित्सा केंद्र भी है मौजूद और आगे-पीछे है रिहायशी कॉलोनी । रजनी विहार कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए महिलाओं ने छेड़ दिया है बड़ा आंदोलन ,
100 से 150 मीटर की परिधि में कॉलोनी के तीन मंदिर स्थित है तीनों मंदिर में आसपास की कॉलोनी जगदंबा नगर,हनुमान वाटिका,एकता नगर,गोविंद नगर रजनी विहार से लोग सुबह शाम दर्शन के लिए आते हैं। महिलाएं,लड़कियाँ व बच्चे सुबह-सुबह यहाँ टहलने आते हैं। शराब की दुकान खुलने से कॉलोनी में असुरक्षा व अनैतिकता का वातावरण बढ़ जाएगा।किसी भी तरह की वारदात या दुर्घटना होने की संभावनायें बढ़ जाएंगी क्योंकि एक दिन में ही खराब माहौल देखने को मिलने लगा है। खेलने के मैदान में शराब की बोतलें पड़ी हुई पाई गई हैं। इसी के साथ-साथ शराब पीकर बेसुध लोग इधर उधर पड़े हुए हैं। इसी के साथ शराब की दुकान के पास खाली गोदाम में बैठकर पीने की सुविधा दी जा रही है जिससे कि यहाँ पर किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि,सट्टा,जुआ जैसी गतिविधियों के होने की संभावनाएंऔर बढ़ जायेंगी।