मन्दिर, अस्पताल के पास रिहायशी कॉलोनी में खुली शराब की दुकाने
हीरापुरा पावर हाउस की रजनी विहार कॉलोनी में खुली शराब की दुकान
अब मन्दिर, अस्पताल और रिहायशी कॉलोनी नहीं रहेंगे शराब की दुकानों से अछूते । राजस्थान के जयपुर शहर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर अनाप-शनाप जगह धड़ाधड़ी से खुल रहे है शराब के ठेके ।
हीरापुरा पावर हाउस रिहायशी कॉलोनी रजनी विहार के पास खोली जा रही शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश । वर्ष 2015 से रजनी विहार कॉलोनी को आवासीय कॉलोनी के रूप में जेडीए ने किया था अनुमोदित । लगभग 600 प्लाट्स यहाँ हैं जिसमें लगभग 2000 लोग वर्तमान में निवास करते हैं। रजनी विहार के प्लॉट नंबर 123 में अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा रही है । आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 में जितेंद्र यादव के नाम से जारी लाइसेंस पर उक्त दुकान पहलेगांधीपथ पर संचालित की जा रही थी । लेकिन वहाँ स्थानीय विरोध के चलते बन्द कर दी गयी । लेकिन अब रजनी विहार में खोलने का किया जा रहा प्रयास।लगभग 600 वेतन भोगी परिवार इस कॉलोनी में निवास करते हैं ।
इस शराब की दुकान के आसपास बच्चों के खेलने का मैदान, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, शिव जी का मंदिर,भेरुजी का मंदिर और इसके साथ-साथ चिकित्सा केंद्र भी मौजूद है और आगे-पीछे रिहायशी कॉलोनी भी है। 100 से 150 मीटर की परिधि में कॉलोनी के तीन मंदिर स्थित है तीनों मंदिर में आसपास की कॉलोनी जगदंबा नगर,हनुमान वाटिका,एकता नगर,गोविंद नगर रजनी विहार से लोग सुबह शाम दर्शन के लिए आते हैं। महिलाएं,लड़कियाँ व बच्चे सुबह-सुबह यहाँ टहलने आते हैं। शराब की दुकान खुलने से कॉलोनी में असुरक्षा व अनैतिकता का वातावरण बढ़ जाएगा।
रजनी विहार कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए महिलाओं ने आगे भी बड़ा आंदोलन करने की दे दी है चेतावनी । क्योंकि यहाँ किसी भी तरह की वारदात या दुर्घटना होने की संभावनायें बढ़ जाएंगी क्योंकि एक दिन में ही खराब माहौल देखने को मिलने लगा है। खेलने के मैदान में शराब की बोतलें पड़ी हुई पाई गई हैं। इसी के साथ-साथ शराब पीकर बेसुध लोग इधर उधर पड़े हुए हैं। इसी के साथ शराब की दुकान के पास खाली गोदाम में बैठकर पीने की सुविधा दी जा रही है जिससे कि यहाँ पर किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि,सट्टा,जुआ जैसी गतिविधियों के होने की और संभावनाएं बढ़ जायेंगी। रजनी विहार विकास समिति अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि लगातार आंदोलन के बाद भी अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो इस आंदोलन को और बड़ा कर दिया जाएगा मगर यहाँ पर शराब की दुकान किसी भी स्थिति में नहीं खोलने दी जाएगी
ये बहुत common है jaisingh पूरा Ajmer Road, jaipur ke bahar ठीक कॉलोनी Gate par शराब theeka hai ,is vajh se महिलाओं को bahar निकलने में बहुत परेशानी hoti hai,कालोनी ka माहौल खराब हो gaya hai