एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां सप्लाई का झांसा
ग्राहक अपनी बदनामी होने के डर से कहीं पर शिकायत नहीं करते
डूंगरपुर की साबला थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अलग-अलग ऐप के माध्यम से लड़कियों के फोटो डालकर विज्ञापन देकर ग्राहक को फंसाते हैं। विज्ञापन देखकर ग्राहक आरोपी के मोबाइल फोन पर संपर्क कर लड़कियों के बारे बातचीत करते हैं, जिस पर आरोपी राशि तय करके कुछ राशि एडवांस देने के लिए कहते है। ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बारकोड भेज कर अपने खाते में रकम डलवा लेते थे ।
साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर के जरिये थाना क्षेत्र के तालोरा गांव के तालाब के पास कुछ युवकों द्वारा लोगों से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की शिकायत मिली थी। जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान तीन लड़के तालाब के पास दिखाई दिए। पुलिस ने तालौरा निवासी प्रवीण पुत्र भूरालाल पाटीदार, निलेश पुत्र डूंगर पाटीदार और मेहुल पुत्र गोविंद पाटीदार की तलाशी ली। उनके मोबाइल जब्त किए, जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध करवाने की चेट के साथ ऑनलाइन लेनदेन भी पाया गया। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।