जयपुर हिलव्यू समाचार। #आदर्शनगर_जोन नगर निगम #हैरीटेज इस वक़्त अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चरितार्थ कर रहा है। पिछले एक माह से उपायुक्त पद भगवान भरोसे चल रहा है ऐसे में जोन के अधिकाँश ज़िम्मेदार अफसर और कर्मचारी #खुला_बैल बनकर निगम कार्यालय से दिन दिनभर ग़ायब रहते हैं। पूछने पर कहा जाता है फील्ड में हैं ये कौनसा फील्ड नापने जाते हैं कि इन्हें हर गली हर रोड़ पर बनती अवैध बिल्डिंग्स नज़र नहीं आतीं।
सिंधी कॉलोनी में C-17 से C-30 तक लगातार 10-12 अवैध निर्माण देखे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ताजा फल वाली रोड़ पर,देवी माता मंदिर रोड़ पर प्लॉट न.314,प्लॉट न.725 A प्लॉट न. 306,प्लॉट न.307,प्लॉट न.634,बीस दुकान प्लॉट न. 383,कम से कम 150 से 200 अवैध निर्माण क्षेत्र में ज़ोरों पर हैं।
आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरीटेज में हर तरफ़ आवासीय भूखंडों में बन रही हैं बहुमंज़िला बिल्डिंग्स कॉम्प्लेक्स और अवैध होटल्स लेकिन जेईएन विजेंद्र मीणा ने नहीं की है कोई कार्यवाही की कोशिश, न ही टेंपरेरी उपायुक्त आशिष कुमार को देते हैं कोई रिपोर्ट। ऐसे कौनसे फील्ड में जाते हैं जेईएन विजेंद्र मीणा कि उन्हें ये फ्रंटीयर कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी,गलता गेट,जवाहरनगर में अवैध निर्माण नज़र नहीं आते? ज़ीरो सेटबैक,बिना निर्माण स्वीकृति के बनती आवासीय में कमर्शियल बिल्डिंग्स इनकी कार्यप्रणाली को प्रमाणित करती है। क्योंकि कोई भी बिल्डर बिना साँठगाँठ बिना मिलीभगत के यह अवैध निर्माण नहीं कर सकते।