आदर्शनगर जोन निगम हेरिटेज में आवासीय प्लॉट्स पर बन रही धड़ाधड़ बहुमंज़िला बिल्डिंग
पार्षद पद का उम्मीदवार बता निगम से सेटिंग करके सिंधी कॉलोनी प्लॉट न.634 का
अवैध निर्माण चालू
शालिनी श्रीवास्तव जयपुर हिलव्यू समाचार। आदर्शनगर जोन नगर निगम हेरिटेज में आवासीय प्लॉट्स पर बन रही धड़ाधड़ बहुमंज़िला बिल्डिंग ,घर बनाने की आड़ में मल्टीस्टोरी फ़्लैट्स बनाकर बेच रहे हैं और निगम को लाखों का चूना लगा रहे बिल्डर ,आवासीय में कमर्शियल निर्माण हर फ्लैट की क़ीमत 70-80 लाख से डेढ़ करोड़ तक ,
सिंधी कॉलोनी प्लॉट न.634 हिमांशु जीवनानी आवासीय में कमर्शियल निर्माण करने को है आमदा ,रिश्तेदारों के राजनैतिक रसूख को समझ रहे हैं अपनी ढाल ,निगम की आँखों में घर बनाने की धूल झौंककर बना रहे पाँच मंज़िला फ़्लैट्स की बिल्डिंग ,अब इसे पूर्व उपायुक्त सुरेश राव की मेहरबानी कहें या निष्क्रियता ।
बिना निगम की अनुमति के आवासीय भूखण्डों पर बन रही बहुमंज़िला बिल्डिंग्स।हर प्लॉट धारक बन रहा बिल्डर। घर के निर्माण की आड़ में बिल्डर्स के साथ जॉइंट वेंचर कर हर मकान मालिक या भूखण्डधारी कॉमर्शियल निर्माण पर उतर आया है।नगर निगम की आँखों में धूल झोंकने का गौरखधंधा बड़े जोर शोर से चालू है आदर्श नगर निगम जोन में!बिना परमिशन लिए परमिशन की झूठी कहानी या बोर्ड लगा रहे लोग और कर रहे इसकी आड़ में लगातार अवैध निर्माण।
परमिशन होती है तो परमिशन के हिसाब से काम नहीं होता और तो और अवैध निर्माण कर,सड़क पर ज़ीरो सेकबैक रखकर कब्ज़ा कर सीना ताने खड़े हो जाते है बिल्डर और निगम को खुद की जेब में रखने की बात कहते नज़र आते हैं।बिना परमिशन लिए बिना सेट बैक छोड़े निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।
अपने आप को पार्षद पद का उम्मीदवार बता कर अपना रुतबा दिखाकर निगम से सेटिंग करके अवैध निर्माण चालू है सिंधी कॉलोनी प्लॉट न.634 का। बेख़ौफ़ होकर अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर अपने आप को सर्वेसर्वा समझते है और हर बात पर अधिकारियों से सेटिंग होने की बात कह के अपने आस पास रहने वाले लोगों को धमकाने का सिलसिला भी जारी रखते हैं। अवैध निर्माण कर आवासीय कॉलोनी की शांति और सुकून को ख़त्म किया जा रहा है। सड़क सकड़ी और जाम से जमी नज़र आती हैं।