कोटा हिलव्यू समाचार । पत्रकार पवन भटनागर / कोटा नगरी जिसे बडे़ ही गर्व से नाम दिया गया शिक्षा की काशी। उसी शिक्षा की काशी में शासन प्रशासन किस प्रकार लापरवाही के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है इसका मुंह बोलता जीता जागता उदाहरण है रंगपुर का रेलवे ओवर ब्रिज
रंगपुर का रेलवे ओवर ब्रिज रंगपुर से प्रारम्भ होकर रेलवे वर्क शॉप, नॉर्थ एक्स, सोगरिया की ओर जाता है वहीं दूसरी ओर कैलाशपुरी , भदाना, रोटेडा, गंगाईचा , गांवड़ी को जाता है ।इस रेलवे ओवर ब्रिज से सैकड़ों, हजारों की संख्या में ही नही लाख से ऊपर की संख्या में 24 घण्टे 365 दिन जन जीवन का आवागमन निरंतर बना रहता है।इस रेलवे ओवर ब्रिज पर पैदल पथ यात्रियों के लिए शासन प्रशासन ने पैदल पथ (फुटपाथ) का भी निर्माण किया था जो इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो गया है
किन्तु घोर आश्चर्य जनक बात यह है की शासन प्रशासन पैदल पथ यात्रियों की इस समस्या से पूरी तरह से अनभिज्ञ है या यूं कहें की देख कर भी अनदेखी किए जाने की परम्परा निभा रहा है।स्थानीय निवासियों का कहना है की स्मार्ट सिटी में इस समस्या के निस्तारण का भी कोई प्रावधान है या नहीं।अब देखने वाली बात यह है की शासन प्रशासन अब भी इस ज्वलंत समस्या पर संज्ञान लेता है या वोटों की की घटिया राजनिति के डस्टबीन मे इसे भी डाल कर चुप्पी साध लेता है।