जयपुर हिलव्यू समाचार। शालिनी श्रीवास्तव / पंचवटी सर्कल माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में मां वैष्णो देवी के आठ दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को राजा पार्क पंचवटी सर्किल स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर में माँ वैष्णो देवी के आठ दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटिया और महामंत्री अश्वनी बक्शी ने बताया कि सबसे पहले माता की ज्योति हरद्वारी लाल ,विशाल बंसल ,उमेश बत्रा सुरेश अग्रवाल, कुंदन पठानी और चंद्रपाल बग्गा ने प्रज्जवलित की।समिति के उपसचिव कमलेश आसुदानी ने बताया कि सुबह मातारानी का अभिषेक करने के बाद नवीन लहंगा चुनरी धारण कराया गया ।मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान जी को भी नवीन वस्त्र धारण करा श्रृंगार किया गया ।माता के दरबार को मोगरे के फूल बंगले से सजाया गया था ।केवड़े और खस के इत्र की खुशबू से मंदिर प्रांगण महक उठा था । गुलाब, हजारा ,नौरंगा और रजनीगंधा के फूलों से मंदिर प्रांगण की सजावट की गई थी । रंग बिरंगी बिजली की झालरों से मंदिर परिसर रोशनी से नहा उठा।
उपाध्यक्ष घनश्याम आहूजा ने बताया कि अमृतसर से आए सुप्रसिद्ध गायक अतुल दर्शी ने जागरण में माता की मधुर भेंटे गा कर समा बांध दिया ।अतुल दर्शी ने सबसे पहले विघ्नहर्ता गणेश जी की स्तुति की। फिर माता के भजनों में मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा ….मां दया करो महारानी सब पर दया करो ….मैनू नाम की मस्ती चढ़ गई मैं कमली हो गई …मैं ते तेरे कोलों महारानी कई होर वी कम कराने ने गाकर श्रद्धालुओं को झुमाया । चांदी की टकसाल के महंत गोपाल दास जी महाराज ने महाआरती की ।माता को भोग लगा छोले और हलूए का प्रसाद वितरित किया गया । इंद्रजीत शर्मा, योगेश खुराना ,संजय भाटिया ,सुधीर दीवान , नरेंद्र भाटिया ,गुलशन मक्कड़ , टीकम आसुदानी ने व्यवस्थाएं संभाली।
दिनभर भक्तों ने माता को पुष्पमाला, नारियल, मिठाई और चुनरी चढ़ाई ।बुधवार कोमाँ वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में माँ वैष्णो देवी मंदिर के आठ दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।
उप सचिव कमलेश आसुदानी ने बताया कि माता रानी को पूरी, चपाती,चावल, छोले ,मिक्स साग, दूध की बूंदी , भजिए का भोग लगाया गया ।माता जी को भोग लगाने के बाद पंगत प्रसादी आरंभ हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया।प्रचार सचिव इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां वैष्णो देवी,हनुमान जी के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर की गई ।
भंडार सचिव सुधीर दीवान ने बताया कि मोती लाल एंड पार्टी ने भक्ति संगीत की सरिता बहाई।मोतीलाल उज्जवल ने मैया का चोला है रंगला ….मां मुरादें पूरी करदे हलवा बाटूंगी …..,धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार…. भजन गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया । भरतपुर से आई निशा शर्मा ने तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ……आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा….. चरणों में रखना मैया जी……गाकर दरबार में हाज़िरी लगाई ।सुभाष भाटिया ,घनश्याम आहूजा ,विकास भाटिया ,योगेश खुराना , नरेश भाटिया ,राज भाटिया, नरेंद्र भाटिया, मुकेश , भोला,संजना अग्रवाल,वीना पोपली,रवीना आशुदानी, डॉली शर्मा,दिव्या शर्मा आदि ने व्यवस्थाएं संभाली ।
मंदिर सेवायत पंडित मदन लाल ,पंडित रमेश शर्मा ,पंडित मुकेश शर्मा ,पंडित सत्यनारायण शर्मा का सेवा समिति के सुभाष भाटिया ने दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया ।मंदिर सेवादार बाबूलाल और रेवड़ मल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।