कोटा हिलव्यू समाचार । वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना,कोटा / जिस शहर कोटा की हम बात कर रहे हैं वह यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का गृह जिला है और जिस कोटा शहर से राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व ओम बिरला करते हैं जो लोकसभा अध्यक्ष हैं। जिस देश का प्रधानमंत्री स्वयं। सफाई के लिए बड़े-बड़े अभियान चलाता है वहाँ इस तरह के हालात स्थानीय निकाय एवं प्रशासन के निकम्मेपन को दर्शाता है। महिलाओं की सुरक्षा व मर्यादा को दृष्टि में रखकर “जन सुविधा अभियान” “स्वच्छ भारत अभियान” में सुलभ शौचालयों व सुविधा केंद्रों को सार्वजनिक स्थलों पर निर्मित किया गया है लेकिन ये गंदगी निकायों के निकम्मेपन व कामचोरी को दर्शाती है इनके प्रबन्धन का मुँह चिढ़ा रही हैं। यह दृश्य भगवान महावीर बाल उद्यान के सामने का है जिसे स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी नगर निगम कोटा उत्तर की है और कोटा उत्तर की प्रथम नागरिक भी एक महिला मेयर ही है। यह जन सुविधा स्थल नगर निगम सेक्टर हिन्दू धर्मशाला रामपुरा से चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित है।
Special Videoहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
नगर विकास न्यास के समक्ष नगर निगम कोटा बना निकम्मा
By adminJun 21, 2023, 10:01 am0
214
Previous Postई रिक्शा यूनियन एटक द्वारा अंबाबाडी जयपुर में ई रिक्शा स्टैंड स्थापित
Next Postअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया आह्वान