पुलिस थाना भट्टा बस्ती एवं एएचटीयू जयपुर उत्तर की बड़ी कार्रवाई ।
बाल श्रमिक को घर में लाकर मुल्ज़िम बनवाते थे चूड़ियां । बाल श्रमिक को बदले में देते थे 5 से 7 हज़ार रुपये ।
सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बनवाते थे लाख की चूड़ियां ।
छोटे-छोटे अंधेरे कमरों में जिसमें हवा भी नहीं पहुंच पाती ऐसे बदबूदार कमरों के अंदर अधिकांश बच्चों की उम्र है 7 से 17 वर्ष की बना रहे थे चूड़ियां ।
कार्यवाही से पूर्व टीम के आने की भनक लगने पर आरोपी मकान बंद करके फरार ।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स एवम एएचटी) जयपुर राजस्थान द्वारा चलाए गए अभियान उमंग-2 के अंतर्गत बाल श्रम बंधुआ मजदूरी और मानव दुर्व्यवहार के उन्मूलन हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं
जिसमें धर्मेंद्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय,महेंद्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टा बस्ती थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में भंवर सिंह एसआई,मूलचंद हेड कॉन्स्टेबल न.1667,रमेश कुमार कांस्टेबल न. 6042,राम सिंह कॉन्स्टेबल 5870,आमदा टीम अनिता मुवाल DCPU जयपुर,शीला सैनी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अखिलेश माहेश्वरी नया सवेरा,दीप बनर्जी एवं सुन्नद सिंह स्टेट कोर्डिनेटर बचपन बचाओ आंदोलन,सुमन सिंह चाइल्ड लाईन कॉर्डिनेटर, भूपेंद्र कौर प्रयास संस्था कॉर्डिनेटर, दीप्ति टीम मेम्बर,विनोद कॉन्स्टेबल AHTU उत्तर, अनिता महिला कॉन्स्टेबल AHTU उत्तर,शिवांगी समरस भारत,आदित्य जैमन,चाइल्ड लाइन मेंबर, महेश बंजारा बाल विकास संस्था मय पार्वती,दीपक सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आन्दोलन द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया।