ख़ूबसूरत हैं लेकिन खूँख़ार भी बनें अब बेटियाँ । भारत देश के महिला वर्ग को मज़बूत बनाने की मुहिम में हिलव्यू समाचार भी निभा रहा भागीदारी । हिलव्यू समाचार के सौजन्य से दूसरी बार 12 जून को पिंक स्क़वायर मॉल के आईनॉक्स सिनेमा में 300 से ज़्यादा लड़कियों व महिलाओं ने देखी “द केरला स्टोरी मूवी” ।
जयपुर हिलव्यू समाचार। देश में लगातार मासूम लड़कियों व औरतों के साथ हो रहे हादसों की वास्तविकता क्या है इसका एक पक्ष रखने में सफल हुई है द केरला स्टोरी मूवी जिसमें उजागर सच ने देश को हिलाकर रख दिया है। आये दिन होने वाले दर्दनाक हादसों से बेटियाँ सहम गयीं हैं।
◆आख़िर क्या वजह है इन सबके पीछे? ◆कहाँ समाज,राज्य या देश चूक कर रहा है?◆कहाँ परिवार और संस्कार पिछड़ गए हैं?◆क्या वजह है कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं ?◆क्या वजह है कि हिन्दू लड़कियाँ लगातार इन हादसों,ट्रैपिंग या ब्रेनवॉश का शिकार हो रहीं हैं।◆क्या वजह है कि शासन और प्रशासन इसकी जड़ें नहीं काट पा रहा?◆क्या वजह है कि देश की जनता का अब तक ख़ून नहीं खोला है ।
निर्भया,साक्षी,अंकिता और न जाने कितने दर्दनाक हादसे देश झेल चुका है? । प्रश्न कई हैं लेकिन उत्तर अब तक कहीं नहीं है । हिलव्यू समाचार इन प्रश्नों के उत्तर की तलाश में है ।
देश की हर बेटी अब जागरूक हो इसकी मुहिम में लेकिन हिलव्यू समाचार लगातार सक्रिय है। इसी सोच के साथ 29 मई को 270 लड़कियों व महिलाओं को “द केरला स्टोरी मूवी” दिखाई गई और उसके बाद दूसरे चरण 12 जून में 300 से ऊपर लड़कियों व महिलाओं को “द केरला स्टोरी मूवी” दिखाई गई। इस बीच एक सेशन चर्चा का भी रहा जिसमें इन हादसों से सीखने व समझने पर ज़ोर दिया गया। माता-पिता व परिवार के संस्कारों को आत्मसात करके जीवन जीने की सीख दी गई।
इस मुहिम में हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव,सह-संपादक कुलदीप गुप्ता के अलावा कई लोग सहयोगी रहे जिसमें से समाजसेवी सुनील असीजा,दीपक,माया गुप्ता,शोभराज,शालिनी शर्मा,श्वेता गुप्ता,पूनम कल्ला,समाज सेविका सोनिया असीजा,समाज सेविका अनिता असीजा प्रमुख नाम रहे।