गिरोह के मास्टर माइंड नटवर व कृष्ण मोहन की तलाश जारी
50 से ज्यादा अभ्यर्थियों की जगह पर डमी कैंडीडेट बैठाकर परीक्षा दिलवा चुके।
हर्ष कुमार जोशी , हंसराज उर्फ जग्गू व हेमराज गिरफ्तार
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर राजीव यदुवंशी के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि कानोता स्थित एक कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित एमटीएस परीक्षा में एक डमी कैंडीडेट बैठा है। मौके पर पहुंची टीम ने पहचान करके आरोपी चम्पावत निवासी हर्ष कुमार को पकड़ लिया, जो लखनऊ में रहकर अलग-अलग जगह पर पैसे के बदले डमी कैंडीडेट के रूप में परीक्षा देने जाता था, जिससे पूछताछ में सामने आया कि वह हेमराज मीना की जगह परीक्षा देने आया था।
उसके मोबाइल में हेमराज नंबर, कॉल लेटर सहित अन्य जानकारी मिली। उसने बताया कि जीरौता निवासी नटवर मीना व टोडाभीम निवासी कृष्ण मोहन मीना के कहने पर परीक्षा देने आया है। इसके बदले 20 हजार रुपए एडवांस व 2 लाख रुपए परीक्षा पास करने पर मिलने थे। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के मास्टर माइंड नटवर व कृष्ण मोहन पिछले दो साल में 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों की जगह पर डमी कैंडीडेट बैठाकर परीक्षा दिलवा चुके। आगामी परीक्षाओं में बैठने वाले कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज ले रखे है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।