कोटा में परिवार को लूटने वाले बाबा और उसके भांजे को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कभी खुद को नाथ संप्रदाय का बताता है तो कभी किसी अन्य संप्रदाय का। यह फर्जी बाबा अलग-अलग शहरों में घूमकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।
ये बाबा लोगों को जादू-टोना दिखाकर लूटने में माहिर था।पुलिस ने आरोपी बाबा नवाब नाथ (35) को उसके ससुराल पलवल (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। मूलरूप से यह यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है और लोगों को लूटने के बाद हुलिया बदल कर जींस-टीशर्ट पहनकर घूमता है। उसके पास SUV भी है। नवाब नाथ ने अपने भांजे संजीव को ड्राइवर रखा हुआ है।