पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को दौसा पहुंचे। यहां भंडाना स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट के स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रार्थना सभा में शामिल हुए। राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में पायलट के समर्थक भंडाना स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। इससे पहले मंत्री प्रसादी लाल मीणा के पहुंचने पर पायलट जिंदाबाद के नारे लगे।इसके बाद सचिन पायलट दौसा शहर स्थित गुर्जर छात्रावास पहुंचकर राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने जिलेभर से लोगों को आमंत्रित किया है। ऐसे में बड़ी संख्या में सचिन पायलट को सुनने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पायलट समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। चिकित्सा मंत्री के कार में बैठने जाते वक्त भी युवाओं में पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए।स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने मंत्री बृजेंद्र ओला, प्रताप सिंह खाचरियावास, हेमाराम चौधरी, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा, ओमप्रकाश हुडला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, राजेंद्र चौधरी, ज्योति खंडेलवाल, यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट निर्मल चौधरी, नसीम अख्तर, पूर्व विधायक नवीन पिलानिया, खिलाड़ी राम बैरवा पहुंचे।
Eventsहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि 11 जून को सचिन पायलट पहुंचे दौसा
By Shalini ShrivastavaJun 12, 2023, 01:39 am0
197