जयपुर जिले के चौमूं थाना स्थित मोरीजा रोड निवासी एक महिला ने सूदखोर से परेशान होकर सुसाइड के मामले में पुलिस ने आरोपी सूदखोर को किया गिरफ्तार । आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर तीन दिन पहले एसीपी कार्यालय के सामने महिला के परिजनऔर समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।
थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनिता के सुसाइड करने की जानकारी मिलते ही आरोपी सूदखोर सुमित शर्मा पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से फरार हो गया था । पुलिस ने तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन बार बार जगह बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था । पुलिस को इसके सिंगोद गांव में किसी परिचित के घर छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर दबिश देकर आरोपी को वहाँ से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि 2 सप्ताह पहले मोरीजा रोड निवासी अनिता जांगिड़ ने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर सुमित शर्मा के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। इस मामले में परिजनों ने पुलिस थाने में सुमित शर्मा और एक अन्य युवक किशोर चोपड़ा के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।