BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

हैदराबाद से मुम्बई आये ज्वैर्ल्स को लूट कर फरार हुए आरोपी चुरू में गिरफ्तार

258

27 लाख रूपये नगद व 2 किलो सोने के बिस्कीट व हीरों की हुई थी लूट

चूरू 4 जून। पिछले कुछ दिन से विभिन्न गैंग से जुडे हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड अभियान में
चूरू पुलिस को मुखबिर से मिली सुचनाओ से पता चला की कुछ संदिग्ध शख्स कही कोई बडी लुट की घटना को अंजाम देकर चूरू आये है। सूचना पर एसपी राजेश कुमार के सुपर विजन व एएसपी सुनिल कुमार, सीओ हिमाशु शर्मा के निर्देशन ओर एसएचओ सुभाष बिजारणिया और सतपाल बिश्नोई तथा डीएसटी प्रभारी सुरेश कस्वा के नेतृत्व में अलग अलग टीमे गठित की गई।

एसएचओ कस्वां सुरेश कुमार द्वारा रविवार को राजासर बीकान रोड देराजसर के पास सडक पर संदिग्ध महेन्द्र व मनोज को ईनोवा गाडी सहित दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई। महेन्द्र ने अपने साथी किशन नाथ निवासी मेहरावणसर, अशोक निवासी सांवलोद सीकर के साथ मिलकर मुम्बई महाराष्ट्र के एक ज्वैलर्स से सोना व हीरे जडित ज्वैलरी व नगदी रूपयो की लूट करना स्वीकार किया। जिसकी तस्दीक थाना सायन वृहत मुम्बई महाराष्ट्र से होने पर दोनो को गिरफतार कर थानाधिकारी सरदारशहर के सुपुर्द किया गया।

एसएचओ सतपाल विश्नोई व टीम के विशेष प्रयास से ईनकी निशानदेही पर करीब 01.10 करोड़ रूपये के आभूषण, 01 किलो सोने के बिस्कीट व 18 लाख रूपये नगद बरामद किये गये।

पुलिस ने बताया की लाडनूं निवासी हरीराम हैदराबाद तेलंगाना में ज्वैर्ल्स का काम करता है। हरिराम 31 मई की सुबह ज्वैलरी लेकर मुम्बई गया था। वहाँ पर सफेद ईनोवा कार मे आये चार जवान उम्र के लडको ने अपने आप को क्राईम ब्रांच दिल्ली से बताकर उससे 27 लाख रूपये नगद व 2 किलो वजनी 20 सोने के बिस्कीट (कीमत करीब 01.10 करोड़) व 15 नग हीरे के आभुषण (कीमत 01.25 करोड) के लुट कर ले गये। इस प्रकार करीब 02 करोड़ 62 लाख रूपये की लूट की घटना पर थाना सायन वृहत मुम्बई महाराष्ट्र में प्रकरण दर्ज हुआ था ।

घटना का मास्टर माईण्ड महेन्द्र सहारण का दोस्त प्रशान्त चौधरी सरदारशहर का रहने वाला है और हैदराबाद में ज्वैर्ल्स की दुकान पर नौकरी करता है। महेन्द्र व प्रशान्त ने मिल कर लूट की योजना बनाई थी । योजना के अनुसार महेन्द्र अपने साथी किशननाथ, अशोक व मनोज के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था । ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »