अमेरिका में क्या बोल गए कांग्रेसी सुप्रीमो ?
राहुल गाँधी ने सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के बारे में बयान देकर मचाया बवाल
हिलव्यू समाचार। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गाँधी अपनी बयानबाज़ी से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अमेरिका सेन फ़्रांसिस्को के दौरे पर गए राहुल गाँधी ने सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के बारे में एक बयान देकर अपने लिए बवाल खड़ा कर लिया है। राहुल गांधी ने बयान दिया है कि, गुरु नानक देव थाईलैंड और सऊदी अरब के मक्का गए थे। राहुल ने कहा कि, गुरु नानक देव ने भी की थी भारत जोड़ो यात्रा।
आपको बतादें कि, राहुल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और सवाल खड़े होने लगे कि क्या गुरु नानक देव जी थाईलैंड गए थे और भारत जोड़ो यात्रा की थी? कुछ लोगों ने उनके बयान को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) से भी सवाल कर डाले। राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। कुछ लोग राहुल को ‘ट्रोल’ भी करने लगे। वहीं बीजेपी नेता और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राहुल की जानकारी व सामान्य ज्ञान पर सवाल उठा दिये।
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए कहा- राहुल को उन विषयों पर बोलने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें न तो जानकारी है और न ही समझ। वह स्पष्ट रूप से यह नहीं जानते कि श्री गुरु नानक देव जी की दृष्टि भौगोलिक सीमाओं को लांघती है और न केवल वैश्विक बल्कि लौकिक भी है। यह कहना कि गुरु साहिब भारत जोड़ो यात्रा पर मक्का और अन्य स्थानों पर गए थे, आपका यह बयान हास्यास्पद है।
इधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो राहुल गांधी पर बड़ा ही तगड़ा तंज कस दिया। सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय राहुल गांधी, आपकी बेवकूफी के नाम पर हम आपको कितना क्षमा करते रहें? आपने कहाँ पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे? जब धर्म की बात आती है तो क्या आपसे एक समझदार बुद्धिमान व्यक्ति की तरह बात करने की अपेक्षा करना अतिश्योक्तिपूर्ण है?