डिजीटल टूल डिवाइस से कार को अनलॉक करने में है माहिर
एक्स टूल कम्पनी के इमोबलाइजर सॉफ्टेवयर से करता है कार अनलॉक
कार चोरी गिराेह काे 5 लाख रुपए में दिलवाई एक्सपर्ट से ट्रेनिंग
लग्जरी कार चुराने वाले हार्डकोर वाहन चोर शेरसिंह धाधरैन काे काेटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। कार चोरी के अन्य मामले में सांगानेर थाना पुलिस द्वारा
इस शातिर लग्जरी कार चोर शेरसिंह धाधरैन काे काेटा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है ।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि टाेंक राेड प्रेम काॅलाेनी निवासी परिवादी चन्द्र प्रकाश शर्मा ने जनवरी में घर के बाहर खड़ी हैरियर कार काे चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कार सवाई माधाेपुर से बरामद कर ली गई। कार काे कुलदीप फौजी ने खरीदा था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप से हुई पूछताछ में कार शेरसिंह व उसके साथी कुंजी गुर्जर से खरीदना बताया। मामले में अन्य 4 आराेपी पहले ही गिरफ्तार हाे चुके है।