400 करोड़ की धोखाधड़ी में खुमान सिंह और रेशम कंवर गिरफ्तार
1,93,821 निवेशकों के 400 करोड़ रुपयों का फण्ड डाईवर्जन मामला
एसओजी ने वर्ष 2019 में नवजीवन क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी से धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज किया था। एडीजी एसओजी के सुपरवीजन में चल रही जांच में एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी से धोखाधडी करने दो आरोपियों खुमान सिंह और रेशम कंवर को गिरफ्तार किया है।
खुमान सिंह द्वारा संचालक मण्डल में शामिल होते हुये स्वयं के द्वारा 2,25,635 रूपये इंटरेस्ट फ्री स्टाफ एडवांस के नाम पर लिया गया। तथा स्वयं कई कम्पनीयों में डायरेक्टर और प्रमोटर होते हुये नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी से 602.67 लाख रूपये को डाईवर्जन किया गया।
वहीं रेशम कंवर आशापुरा एग्रो इंडस्ट्रीज में पार्टनर व शेयर होल्डर थी। जिसने स्वयं के लाभ के लिये नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी से लोन लेने की पात्रता नहीं रखते हुये भी 39,00,000 रूपये का लोन प्राप्त किया, जिसे वापस जमा नहीं करवाया तथा प्रकरण के मुख्य अभियुक्त गिरधर सिंह के साथ मिलकर 391 लाख रुपए का डाई वर्जन किया ।
नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों द्वारा अपने लाभ के उद्देश्य से अपने परिचितों, रिश्तेदारों व उनकी कम्पनीयों में 1,93,821 निवेशकों के 400 करोड़ रुपयों का फण्ड डाईवर्जन किया था । इस फण्ड डाईवर्जन पर निवेशकों द्वारा राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई हुई हैं।