महापड़ाव स्थल पर पहुँचे केबिनेट मंत्री महेश जौशी ने अनशनकारियों को पिलाया ज्यूस
सकारात्मक मांगो पर चार दिन में आदेश करवाने का दिया आश्वासन
प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने सरकार को दी चेतावनी
सात दिन में आदेश नहीं हुए तो बढ़ेगी अनशनकारियों की संख्या
ग्यारह की जगह ग्यारह सौ कर्मचारी करेंगें आमरण अनशन
राजस्थान के हजारों मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले कई दिनों से जयपुर के मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ पर महापड़ाव डाल कर आंदोलनरत है प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के नेतृत्व में ग्यारह कर्मचारी कई दिन से महापड़ाव स्थल पर आमरण अनशन पर बेठे हुए हैं ।
चौधरी ने बताया कि महापड़ाव स्थल पर पहुँचे सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जौशी ने चार दिन में सकारात्मक मांगो पर आदेश जारी कराने का दिया पूर्ण आश्वासन । महेश जौशी ने आमरण अनशनकारियों को ज्यूस पिला कर उनका अनशन तुडवाया है ।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहाँ की यदि सात दिवस में मांगो के आदेश जारी नहीं हुए तो ग्यारह की जगह ग्यारह सौ कर्मचारी आमरण अनशन पर उतर जायेगे उन्होंने कहा हम मुख्यमंत्री के संदेश का आदर करते हैं उम्मीद है हमारे एक कदम आगे बढने से सरकारभी दो कदम आगे बढ कर हमारी प्रमुख मांगो पर जल्द निर्णय करेगी।