BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से सोना चांदी एवं नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा

241

नसीराबाद की सदर थाना पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की गई 23 किलो चांदी एवं वारदात में काम ली गई कार बरामद

चार आरोपी असलम खान,सैफ अली खान,चांद ,और सोहन उर्फ शेरू,गिरफ्तार

होटल और ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से सोने-चांदी एवं नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का नसीराबाद की सदर थाना पुलिस ने किया खुलासा । साथ ही वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 23 किलो चांदी एवं वारदात में काम ली गई कार भी बरामद की है।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 अप्रैल 2023 को ओमप्रकाश पुत्र सुखराम सोनी ने पुलिस थाना नसीराबाद सदर में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह जोधपुर में न्यू सुकीर्ति ज्वेलर्स के नाम से वह सोना चांदी के जेवरात बनाने व बेचने का कार्य करता है। व्यापार के लिए अपनी दुकान के स्टाफ अमर सिंह के साथ दिनांक 25 अप्रेल को कुल 23 किलो 612 ग्राम फाइन चांदी कोटा एवं बूंदी के व्यापारियों को दिखाने भेजा था । आपस में सही भाव सेट नहीं होने से अमर सिंह उपरोक्त चांदी को अपने बैग में डाल कर पुनः स्लीपर कोच बस से जोधपुर लेकर आ रहा था।

26 अप्रैल की रात करीब 2 बजे जब बस सरवाड़ केकड़ी बायपास मेन रोड पर स्थित न्यू घूमर रेस्टोरेंट पर रुकी तो अमर सिंह चांदी के बैग को अपनी सीट पर रखकर बाथरूम करने के लिए बस से नीचे उतरा थाजब वह वापस बस में चढ़ा तो सीट पर से चांदी का बैग गायब था जिसकी इधर-उधर तलाश करने पर भी वह नहीं मिला।

अमर सिंह ने फोन के जरिए ओम प्रकाश को सूचना दी तथा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा एवं नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में नसीराबाद सदर थाना पुलिस थानाधिकारी महावीर मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और चोरी हुई चांदी की तलाश प्रारंभ की गई।

पुलिस की जानकारी में आया कि तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के आसपास के गांव के व्यक्ति इस प्रकार की वारदातें करते हैं जिस पर टीम लगातार 10 दिन तक सूचना संकलित कर तहसील मनावर जिला धार एमपी निवासी चार संदिग्ध व्यक्तियों को सूरत गुजरात से दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ की।

आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया जिस पर गत 14 मई को चारों मुलजिम को गिरफ्तार किया और रिमांड प्राप्त किया गया। मुल्जिमों की निशानदेही से ग्राम उखल्दा पुलिस थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश से चोरी हुई 23 किलोग्राम चांदी भी बरामद की गई। आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें असलम खान पुत्र अली खान सैफ अली खान पुत्र गुलजार चांद पुत्र इसराइल और सोहन उर्फ शेरू पुत्र पप्पू सिंह सभी मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के निवासी है।

आरोपियों ने पूछताछ में गत 21 मार्च 2023 को सुबह के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 6 किलोग्राम चांदी एवं नगदी तथा गत 26 अप्रैल 2023 को रात्रि के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 5 तोला सोने के आभूषण चुराना भी स्वीकार किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »