जयपुर टीम लाइव सेवियर्स ने भीषण गर्मी में परिन्दों के लिए बांधे परिंडे
जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए जयपुर टीम लाइव सेवियर्स की तरफ से जयपुर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करते हुए परिण्डे बांधे गए। साथ ही इस मौके पर यह भी शपथ ली गई कि वह समय पर आकर यहां लगाए गए परिंडों में दाना पानी की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए। जहां यह परिण्डे बांधे गए, उन स्थानों पर स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने भी टीम लाइव सेवियर को आश्वासन दिया कि वह इन परिंडों में पानी व दाना नियमित रूप से डालते रहेंगे।
टीम लाइव सेवियर्स की तरफ से कई तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, सूखा राशन वितरण, पशु पक्षियों के लिए भोजन उपलब्ध करवाना इत्यादि कई कार्य शामिल हैं। आज हुए कार्यक्रम में कई सामाजिक बंधुओं ने अपना योगदान दिया।
परिंडे लगाने के कार्यक्रम के दौरान फाउंडर सदस्य श्वेता जाजू, आशीष नायक, कार्यकर्ता सचिन सैनी, विकास कुमारी व गुंजन सैनी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।