आरटीओ गार्ड दशरथ सिंह की हुई मौत व इंस्पेक्टर की हालत गंभीर
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मारी आरटीओ की जीप को टक्कर
जीप को करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया
जयपुर में देर रात तकरीबन 3 बजे एक ट्रक चालक ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर आरटीओ टीम की जीप को टक्कर मारकर जीप को करीब आधा किलोमीटर घसीटते हुए ले गया। इस दौरान एक गार्ड की मौत हो गई वहीं एक इंस्पेक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही जीप में बैठे अन्य घायल हो गए। सभी को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चंदवाजी थाना पुलिस ने बताया की आरटीओ इंस्पेक्टर रवि दत्त की अगुवाई में आरटीओ गार्ड और अन्य स्टाफ शाहपुरा इलाके में स्थित मानपुरा माचेडी क्षेत्र में तैनात थे । आरटीओ की टीम जयपुर के चंदवाजी क्षेत्र में चालान काट रही थे व इंस्पेक्टर रवि दत्त अपनी जीप में बैठे थे। आरटीओ गार्ड और अन्य स्टाफ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक को चैकिंग करने के लिए रोका गया। आरटीओ टीम से बातचीत के दौरान ट्रक चालक ने गुस्सा होकर ट्रक को स्टार्ट कर आरटीओ टीम की ओर मोड़ दिया। ट्रक से बचने के लिए सभी जीप में घुस गए तो ट्रक चालक ने जीप को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के दौरान ट्रक में फंसी जीप को करीब आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक घसीटता हुआ ले गया व ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
पुलिस को सूचना मिलने पर चंदवाजी पुलिस ने चारों घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर रवि दत्त की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।