निर्माण स्वीकृति कुछ और मौक़े पर काम कुछ और?
जयपुर हिलव्यू समाचार। राजापार्क आदर्शनगर में C-24 सिंधी कॉलोनी पर लगी स्वीकृति अलग ही कहानी कह रही है।अवैध निर्माण राजापार्क की पहचान बन चुका है। हर गली हर मोड़ पर अवैध निर्माण जोरों पर है और उसी के साथ बिल्डरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।परमिशन कुछ और ली जाती है और काम कुछ और किया जाता है । यह आप उनके दस्तावेजों व कागजों से पता लगा सकते हैं और मौके पर जाकर और ज्यादा सच्चाई जान सकते हैं।
आदर्शनगर जोन के निगम अधिकारी किस रीति-नीति से काम कर रहे हैं इसका सशक्त उदाहरण आप मौक़े पर जाकर देख सकते हैं कि जो परमिशन ली जाती है उसके इतर कार्य होता है यानी उसके विपरीत कार्य होता है और बाहर स्वीकृति का बोर्ड लगाकर आम जनता को और किसी भी तरह के विरोध को दबाने का प्रयास किया जाता है।
राजा पार्क में इस वक्त ट्रैफिक जाम होना,घरों के बाहर ढेरों कारें खड़ी होना एक आम बात हो चुकी है क्योंकि आवासीय भूखंडों पर लगातार बन रहीं हैं बहुमंज़िला बिल्डिंग्स और जब बसावट के साथ लोगों का दबाव किसी भी क्षेत्र में बढ़ेगा और क्षेत्र का घनत्व व क्षमता उतनी नहीं है तो यातायात के नियमों का उल्लंघन होगा ही।पार्किंग के नियमों का भी उल्लंघन होगा।इसके साथ-साथ बिना परमिशन के बन रही जीरोसेट बिल्डिंग्स, बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन भी करेंगी।
ऐसी कई सारी समस्याएँ राजा पार्क में लगातार बढ़ रही है और इस संबंध में लगातार अधिकारियों को शिक़ायत भी की गई है। लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही आख़िर क्या वजह है कि मौका स्थिति को देखने के बावजूद भी आदर्शनगर जोन ने अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है। जल्द ही खुलासा होगा इस घटनाक्रम का।