#आठ_फ्लैट_की_परमिशन_बनाए_सोलह_फ्लैट्स
#बिल्डर_संजय_अग्रवाल का कारनामा
जयपुर हिलव्यू समाचार। बिल्डर्स के बढ़ते हौसले , बिल्डर संजय अग्रवाल ने आठ फ्लैट की परमिशन लेकर बना लिए सोलह फ्लैट्स , JDA पीआरएन साउथ में नक़्शे और स्वीकृति के विरुद्ध हो रहे अवैध निर्माण ! अवैध बहुमंज़िला इमारतों का गढ़ है पीआरएन साउथ जेडीए ,
एमएसबी सुप्रीम ट्यूलिप डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर प्लॉट न.23-24 खसरा नंबर 135 पूरी तरह से अवैध निर्माण कर बनाई गई बिल्डिंग है। न प्लॉट्स का पुनर्गठन किया गया है न स्वीकृति अनुसार निर्माण किया गया है आख़िर जेडीए जोन 18 के पृथ्वीराजनगर दक्षिण में अवैधनिर्माण पर प्रवर्तन अधिकारी उचित विधि सम्मत कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। क्या वजह है कि सम्बंधित जोन अधिकारी इस अवैध निर्माण पर मात्र दो चार दिन गार्ड लगाकर चुप्पी साधे बैठे हैं। आप देख सकते हैं की किस तरह जोन अधिकारी इस मामले का संज्ञान ले रहे हैं कि आसपास के लोगों से ज्ञात हुआ कि यहाँ एक गार्ड लगाया तो था जेडीए ने लेकिन वह मौक़े पर रहता ही नहीं और 2-3 दिन से तो दिखा भी नहीं है।
पीआरएन साउथ (पृथ्वीराजनगर दक्षिण) में अवैध निर्माण ज़ोरों पर है , लगातार अवैध फ़्लैट्स बिक्री चालू है। लेकिन कार्यवाही निष्क्रिय है। प्रकाशित ख़बरों व संज्ञान में सबकुछ होते हुए भी आख़िर मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी सबंधित जोन के अधिकारियों से सख़्ती से रिपोर्ट क्यों नहीं ले पा रहे हैं?