नोवा ब्रांड , सरस , अमूल घी के नकली घी के 215 पैकीट बरामद
आरोपी इस घी को आधी कीमत पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ जिले में आया था।
प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को नकली घी बेचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शहर के तिलक नगर में कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में पैक 215 लीटर घी बरामद किया है। ब्रांडेड पैकिंग में बंद इस घी की कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सार्वजनिक परिवहन की बस में निम्बाहेड़ा से कुछ लोग जिले में नकली घी की आपूर्ति करने आ रहे हैं, जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने सादी वर्दी में घी ले जा रहे लोगों की तलाश शुरू की. एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस प्रतापगढ़ आई, कुछ युवक घी के कार्टन लेकर बस से उतरे और घी के डिब्बे ऑटो में रखकर शहर के तिलक नगर की ओर जाने लगे, जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया, जहां शक होने पर एक युवक ऑटो में बैठकर भाग गया।
जब पुलिस ने कार्टूनों को खोला तो कार्टन में नोवा ब्रांड 1 लीटर के 139 पैकेट, सरस 1 लीटर के 20 पैकेट, अमूल 1 लीटर घी के 56 पैकेट भरे हुए थे. पुलिस ने खाद्य निरीक्षक को थाने बुलाकर घी की जांच कराई है, जिस पर प्रथम दृष्टया घी नकली होने पर खाद्य निरीक्षण में मामला दर्ज करने की बात कही गई है।