भट्टा बस्ती थाने इलाके में एक 75 साल के बिजनेसमैन ने महिला के खिलाफ दर्ज करवाया था मामला ।
निशा शर्मा उर्फ नीरजा शर्मा पैसों के लिए कर रही थी ब्लैकमेल।
पीड़ित ने पुलिस को कुछ वीडियो ऑडियो सबूत भी दिए
रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर बिजनेसमैन से लाखों रुपये लिए
जयपुर के भट्टा बस्ती थाने इलाके में एक 75 साल के बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर एक करोड़ रुपए मांगने के मामले में भट्टा बस्ती पुलिस ने बुधवार सुबह महिला को 5 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की ये महिला इस बिजनेसमैन से पहले ही 40 लाख रुपए वसूल चुकी है।
भट्टा बस्ती सीआई विनोद कुमार ने बताया- पीड़ित ने सबूतों के साथ बताया कि निशा शर्मा उर्फ नीरजा शर्मा उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित ने पुलिस को उसके कुछ वीडियो और ऑडियो सबूत भी दिए। इसमें बताया कि निशा ने अब तक पीड़ित से 40 लाख रुपए ले चुकी है। और अब एक करोड़ रुपए की डिमांड और कर रही है। इन सबसे परेशान होकर पीड़ित ने मंगलवार को महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी ।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने पीड़ित से साल 2017 में 35 लाख रुपए लिए। इसके बाद महिला ने साल 2019 में 5 लाख रुपए लिए। और अब पिछले कई दिनों से निशा शर्मा पीड़ित
बिजनेसमैन को पैसों के लिए धमका रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रैप की तैयारी शुरू की। मंगलवार को निशा की डिमांड के अनुसार पीड़ित 5 लाख रुपए लेकर भट्टी बस्ती इलाके में पहुंचा। निशान पीड़ित में कार में आकर बैठी और कैश लिए। इस दौरान महिला बोली- जल्द और पैसों का इंतजाम करो। नहीं तो पुलिस के पास जाकर तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दूंगी। इसी दौरान भट्टी बस्ती पुलिस ने निशा को पैसों के साथ ट्रैप कर लिया।
हनीट्रैप में गिरफ्तार हुई महिला ने पूछताछ में बताया- वह अपने परिवार के साथ विद्याधर नगर इलाके में रहती हैं। उसकी एक बेटी है। उसकी शादी हो चुकी है। पति की मौत को करीब 20 साल हो चुके है। पुलिस रिमांड में लेकर निशा से पैसों की रिकवरी का प्रयास कर रही है। निशा शर्मा के द्वारा अन्य किसी को ब्लैकमेल किया गया है या नहीं। इसके बारे में भी पूछताछ चल रही है।
दोनों के संबंधों के बारे में जांच करेगी पुलिस
सीआई भट्टा बस्ती ने विनोद कुमार ने बताया- महिला और व्यापारी एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। इनके बीच में पहले क्या हुआ इसकी भी जांच होगी। पीड़ित के पास सभी सबूत हैं। इससे पता चलता है कि महिला ने कब और कितना रुपए उससे लिए। महिला की कई रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास में हैं। इन दोनों के बीच में क्या संबंध रहे होंगे, वह ब्लैकमेलिंग से अलग मामला है।