सेठी रेस्टोरेंट से पाली ढाबा तक की यह ज़मीन है करोड़ों अरबों की
भूमाफियाओं की गैंग में यहाँ के दो पूर्व पार्षद भी शामिल है
तात्कालीन निगम अधिकारियों व इंजीनियरों से करी सांठगांठ
निगम अधिकारियों की भूख शांत कर अवैध दुकानों का निर्माण
डाकघर वाली सरकारी ज़मीन पर भूमाफियाओं ने बनाई 04 दुकानें
जयपुर हिलव्यू समाचार। राजापार्क में भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बहुमंज़िला अवैध निर्माणों के साथ-साथ सरकारी ज़मीनें, सरकार द्वारा संस्थाओं को दान में दी गयी ज़मीने भी अब इन भूमाफियाओं के हत्थे चढ़ रही हैं।
राजापार्क में सेठी रेस्टोरेंट से अमृतसरी कुलचे के आगे घुमाव तक अन्नू पान भंडार के सामने पाली ढाबा तक यह ज़मीन करोड़ों अरबों की ज़मीन थी जिसे बन्नूवाल कमेटी को सरकारीतंत्र से दान में दिया गया था। बन्नूवाल कमेटी के संस्थापक और सदस्य इसका सदुपयोग नहीं कर सके और ज़मीन लावारिस रह गयी। कमेटी के सदस्य दुनिया में नहीं लेकिन उनका अस्तित्व आज भी उनके परिवारों के रूप में हैं।
7-8 भूमाफियाओं की गैंग ने बन्नूवाल कमेटी की जमीन पर कब्ज़ा किया जिसमें दो पूर्व पार्षद भी शामिल हैं। तात्कालीन निगम अधिकारियों व इंजीनियरों से सांठगांठ कर,उनकी भूख शांत कर अवैध दुकानों का निर्माण किया। कमेटी के बचे हुए परिवार के सदस्यों ने विरोध दर्ज किया उनको भी कुछ हिस्सा या अवैध शोरूम देकर चुप करवा दिया फिर खेल शुरू हुआ सरकार को करोड़ों अरबों का चूना लगाने का। पंचवटी सर्कल पर अवैध दुकानों का गढ़ खड़ा हो गया।
यहीं इन भूमाफियाओं की भूख शांत नहीं हुई। इससे हौसले बढ़े और इसी भूमाफिया गैंग ने दूसरा शिकार किया सरकारी ज़मीन का जो पंचवटी सर्कल,अमृतसरी कुलचे के सामने,राजापार्क में स्थित है जहाँ पुराना डाकघर भी स्थित है। उसी सरकारी ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा 04 दुकानें अवैध रूप से बनाकर आज वर्तमान में बेची जा रही है। सीमा अग्रवाल के नाम से बेची गयी इनमें से मात्र एक अवैध दुकान को सील किया गया लेकिन झूठे शपथ पत्र और दस्तावेज़ों के आधार पर डीएलबी द्वारा सील खोलने के आदेश हो गए।
इस सम्बन्ध में-पहला प्रश्न :- 04 में से एक दुकान ही सील क्यों की गई?दूसरा प्रश्न :- सरकारी ज़मीन पर कब्ज़े की सील दुकान को किस आधार पर खोला गया? निगम प्रशासन की मिलीभगत बिना कुछ सम्भव नहीं!!!!!इस संबंध में हिलव्यू समाचार की टीम और खुलासे जल्द करेगी और निगम के अधिकारियों से इस सम्बंध में कार्यवाही की जानकारी भी जल्द ली जाएगी।