BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

ऑनलाइन गेमलिंग ऐप के कॉल सेंटर पर प्रताप नगर पुलिस ने मारा छापा

188

अवैध तरीके से आनलाईन सट्टा चला रहे 12 बदमाश गिरफ्तार

24 घंटे चलने वाले इस कालसेंटर से 6 करोड़ रुपए के हिसाब-किताब वाले रजिस्टर बरामद।

कॉल सेंटर से सट्‌टे में यूज उपकरण को किया जब्त 

DCP (ईस्ट) ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया- शुक्रवार शाम SHO (प्रताप नगर) मानवेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-26 प्रताप नगर में डबल मंजिल मकान में कॉल सेंटर की आड़ में अवैध सट्टे का काम किया जा रहा है। पुलिस टीम ने इस सूचना पर मकान में चल रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी।

 यादव ने बताया- ऑनलाइन गेमलिंग ऐप स्काई एक्सचेंज के जरिए सभी खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जाता था। ऐप डाउनलोड करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया जाता था। वॉट्सऐप ग्रुपों पर अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था। प्वाइंटों के जरिए किक्रेट, लूडो, केसिनो, तीन पत्ती व अन्य ऑनलाइन गेमलिंग में हार-जीत के लिए सट्टा लगाया जाता था। ऐप के जरिए युवाओं को लत लगाकर पैसा ठगा जा रहा था।

प्रताप नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरदयाल सिंह, महेश चंद और कॉन्स्टेबल बजरंग लाल व साइबर सेल ऑफिस के कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह की इस कार्यवाही में अहम भूमिका रही। पुलिस ने कॉल सेंटर से 4 कम्प्यूटर सिस्टम, वाईफाई एडप्टर, हैड फोन-5, पावर बैंक-2, डीवीआर, मोबाइल चार्जर-2, लेपटॉप-2 मय चार्जर, प्रिंटर, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस को यहाँ से करीब 6 करोड़ रुपए का सट्टा हिसाब-किताब भी मिला है।

पुलिस ने कॉल सेंटर में छापामारी कर आरोपी विशाल यादव (20) पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, मुकेश झाझडिया (24) पुत्र मोहर सिंह निवासी गुढा झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, आदिल खान (23) पुत्र नवाब खान निवासी पुराना जालूपुरा, अमन शर्मा (24) पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बांदीकुई दौसा हाल जगतपुरा रामनगरिया, योगेश कुमार (28) पुत्र मुखराम निवासी बलारा सीकर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, पंकज (21) पुत्र राजकुमार निवासी सदर झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुनील कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पीलीबंगा हनुमानगढ़ हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुरेश कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बुहाना झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, संदीप कुमार (22) पुत्र दयालचंद निवासी पिलानी झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, अब्दुल रशीद (28) निवासी पुराना जालूपुरा, प्रवीण कुमार (18) पुत्र लक्ष्मण कुमार निवासी कोतपूतली हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर और अंकित यादव (19) पुत्र अनवर सिंह निवासी विराट नगर जयपुर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »