अधिकतर व्यक्तियों को नहीं है डायबिटीज की बीमारी
डायबिटीज की बीमारी के नाम पर बढ़ रही इंसुलिन की बिक्री
जयपुर हिलव्यू समाचार । डायबिटीज की दवा लेने से पहले ये वीडियो जरूर देखें । अधिकतर व्यक्तियों को नहीं है डायबिटीज की बीमारी । डायबिटीज की बीमारी के नाम पर बढ़ रही इंसुलिन की बिक्री । डॉ एस कुमार ने की है डायबिटीज बीमारी पर रिसर्च । डॉ एस कुमार को मिले हैं कई पुरस्कार और मेडल । डॉ एस कुमार को बेस्ट साइंटिस्ट का भी मिला है अवार्ड । शरीर में बनने वाला ग्लूकोस सरकुलेशन है असली वजह । डायबिटीज की डायग्नोसिस के लिए उचित मापदंड और तरीके अभी इजाद नहीं हुए । डायबिटीज आज की आधुनिक युग की एक ऐसी बीमारी हो गई है जिससे भारत में ही हर तीसरा व्यक्ति पीड़ित है और अगर पूरे विश्व के परिपेक्ष में आकर देखें तो यह बीमारी अब महामारी के रूप में बढ़ती जा रही है इसके इलाज के लिए डॉक्टर तरह-तरह के इलाज मुहैया कराते हैं लेकिन इस बीमारी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी समाज में हैं इन्हीं सब भ्रांतियों को दूर करने के लिए जयपुर में डॉ एस कुमार जो कि एक वैज्ञानिक हैं उन्होंने बताया कि यह बीमारी शरीर में बनने वाले ग्लूकोस और उसके रेगुलर सरकुलेशन की वजह से होती है डॉ एस कुमार डायबिटीज के बारे में तमाम भ्रांतियों के बारे में बात करते हुए बताया कि असल में इस बीमारी को डायग्नोसिस करने के लिए उचित मापदंड और तरीके इजाद नहीं किए गए हैं जिसकी वजह से इस बीमारी के मूल में इसकी जड़ जड़ को नहीं पकड़ पाते डायबिटीज की संरचना और उसकी उत्पत्ति को लेकर उन्होंने कई बातें बताई और कहा कि व्यक्ति अगर इन बातों को समझ ले तो डायबिटीज का कारगर उपाय किया जा सकता है डॉ एस कुमार ने एक वैज्ञानिक होने के नाते इस बीमारी पर काफी रिसर्च वर्क किया है उन्होंने स्वयं कहा कि वह डॉक्टर नहीं है लेकिन वैज्ञानिक होने के नाते हु इस डायबिटीज बीमारी पर रिसर्च करते रहे हैं डॉ एस कुमार को कई पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया है और उन्हें बेस्ट साइंटिस्ट का अवार्ड मिल चुका है