बारां। फ़िरोज़ खान // शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकवानी में बुधवार से दो दिवसीय राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत कैम्प का शुभारम्भ हुआ। मीडिया कॉर्डिनेटर बृजमोहन गोस्वामी, जगदीश राठौर ने बताया कि शिविर प्रभारी शाहाबाद उप जिला कलेक्टर छत्रपाल चौधरी की मौजूदगी में शिविर के प्रथम दिन ही योजनाओं का लाभ पाने के लिये ग्रमीणों ने बढ़ चढ़ कर केम्प परिसर का रुख किया।
शिविर में कृषि विभाग की तारबंदी योजना के तहत 1 लाख 55 हजार के अनुदान पाने वाले लाभार्थी किसान खेमचंद ने कहा कि मेरे खेत की तारबन्दी नहीं होने के कारण जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं से मेरी मेहनत की कमाई को बचाना मुश्किल हो रहा था, मुझे कृषि विभाग से तारबंदी हेतु समूह में एक लाख पचपन हज़ार रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत हुई है। मै यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं के द्वारा राहत पहुंचाई है। मैं राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी शाहबाद छत्रपाल चौधरी ने कहा कि शिविर में 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यों को संपादित किया जा रहा है। महंगाई राहत केम्प में विशेष ध्यान रखा गया है।कि अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त हो सकें l वहीं महंगाई राहत हेतु सभी योजनाओं में जनाधार आवश्यक दस्तावेज है लिहाजा केम्प में परिवार की मुखिया महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली।
महंगाई राहत केम्प कोर्डिनेटर सुनील प्रजापत ने बताया कि केम्प में 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन कर लोगों को मौके पर ही गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं । केम्प में शाहबाद प्रधान कान्ति बाई मेहता, जिला परिषद सदस्य रवि किराड़ ,समाजसेवी सुआलाल मेहता, तहसीलदार शिवनारायण रावत, विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा, नायब तहसीलदार हेमराज नागर, बाबूलाल गोचर,सहायक विकास अधिकारी महेश शर्मा पीईईओ मुकेश शिवहरे ,मीडिया कॉर्डिनेटर दयाशंकर वर्मा, दीपक मेहता, राजेश वर्मा, राजकुमार मीणा, मनरूप सिंह, रचित, उधम सिंह खंगार, मनीष मेहता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।