स्मार्ट सिटी कोटा में यातायात होगा अवरुद्ध ,
हैरीटेज लुक के लिए परकोटे पर कीये करोड़ो ख़र्च ,
ऐतिहासिक हैरीटेज परकोटे का संरक्षण ख़तरे में ,
सूचना एवं फोटो साभार -सुधीन्द्र गौड़,कोटा
कोटा ,हिलव्यू समाचार। एक तरफ़ स्मार्ट सिटी और हैरीटेज लुक के लिए करोड़ो ख़र्च और दूसरी ओर हैरीटेज का ऐतिहासिक परकोटे का संरक्षण ख़तरे में , जहाँ कोटा के परकोटे में पुरातात्विक महत्व के कारण लाड़पुरा दरवाजे का आकर्षक सौंदर्यीकरण किया गया है वहीं दूसरी ओर हेरिटेज महत्व के दरवाजे के ऊपर बने अतिक्रमण को किया गया नज़रंदाज़ । परकोटे पर अतिक्रमण कर बने मकान तो नहीं हटाए गए और बल्कि पहली बार परकोटे की गोलाई में दुकानों का किया जा रहा निर्माण ,यूँ भी रहता है यहाँ यातायात का निरंतर दबाव इसके चलते अब परकोटा अब बन जायेगा एक्सीडेंटल पॉइंट