चौमूं थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से भूखंड का बेचने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भूखंड को बेचकर पीड़ित से करीब 12 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
चौमूं थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित अभिषेक सामरिया पुत्र छीतरमल सामरिया निवासी जाहोता ने इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि आरोपी प्रभुदयाल रैगर ने आवासीय स्कीम बालाजी विहार 8 सीकर रोड जाहोता जिसका क्षेत्रफल 111.11 वर्गगज है जिसका मालिकाना हक स्वयं का बताकर फर्जी तरीके से 30 जुलाई 2018 को बेचकर कुल 7 लाख 61 हजार रुपए नगद और निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 70 हजार रुपए लिए। भूखंड पर महिंद्रा हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से पूर्व में ऋण लेने पर ऋण वापस नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी द्वारा भूखंड को सीज करने की कार्रवाई की गई। पीड़ित को आरोपी द्वारा की गई धोखाधड़ी का पता चला। उसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभुदयाल रैगर (46) पुत्र गोविंदराम रैगर निवासी रैगरों का मोहल्ला जाहोता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।