नगर निगम हैरिटेज के उपायुक्त विजिलेंस नीलकमल मीणा और हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप कुमार शर्मा को किया एपीओ ।
जयपुर में मंत्री महेश जोशी और कुछ लोगों पर अपने मकान का निर्माण नहीं करने देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चांदी की टकसाल निवासी रामप्रताप मीणा ने एक वीडियो वायरल करके आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद राज्यसभा सांसद और बीजेपी के लोगों ने कुछ दिनों तक घटनास्थल पर धरना देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले पर कल देर रात सरकार ने उपायुक्त विजिलेंस नीलकमल मीणा और हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप कुमार शर्मा को एपीओ कर दिया। इससे पहले सरकार ने नगर निगम में नियुक्त विजीलेंस इंस्पेक्टर नीरज तिवाड़ी को इस मामले में सस्पेंड किया था।