विदेशी मुद्रा दीरहम का लालच देकर भीड-भाड वाली जगह बुलाकर देता था ठगी की वारदात को अंजाम। मुल्जिम मौहम्मद शकिल कुल इस्लाम उर्फ बाबु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर के पुलिस थाना मालपुरा गेट ने की यह बडी कार्यवाही।
वारदात में काम ली गई स्कुटी भी हुई बरामद।
जयपुर पुलिस उपायुक्त ज्ञानचन्द यादव ने बताया की परिवादी श्याम केसवानी ने रिपोर्ट दी थी की मेरी दुकान पर एक लडका आया, और उसने एक दरहम विदेशी करेंसी का नोट दिखाकर पूछा कि यह क्या है ऐसे नोट हमारे पास बहुत से है, ऐसा झांसा देकर परिवादी को खटीको की ढाल सांगानेर बुलाया, और उसको एक कपडे में बंधा अखबारों का बंण्डल देकर परिवादी से 350000 रूपये लेकर अपने एक साथी के साथ मिलकर भाग गया। जिस पर मुकद्दमा दर्ज किया जाकर पुलिस ने जांच शुरू की ।
कांस्टेबल धर्मराज को अपराधी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा विदेशी मुद्रा दिखाकर
ठगी की रकम लेने वाला मुल्जिम मौहम्मद शकिल कुल इस्लाम उर्फ बाबु को गिरफतार किया गया।
तरीका वारदातः- आरोपी व उसके साथी द्वारा लोगो के पास जाकर एक विदेशी करेन्सी का
नोट दिखाते है, और अपने पास 32359 सारे नोट होने की बात बताते है, फिर जिस व्यक्ति
से ठगी करनी है उसको भीड-भाड वाले ईलाके में बुलाकर उनसे रूपये प्राप्त करके अखबारो
का बंण्डल कपडे मे लपेटकर उसको देकर भाग जाते है। उक्त प्रकरण में वाछित आरोपी
वारदात करने के बाद दिल्ली व कोलकत्ता पहुंच गया, और बार-बार अपनी लोकेशन बदलता
रहा जिसका पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया।