थाईलैंड भेजने के नाम पर दे दिया फर्जी एयर टिकट
13 लाख 40 हजार की ठगी
थाइलैंड जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने पर पीड़ित को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला ।
एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने फर्जी टिकट देख कर उसे बाहर निकाल दिया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पीड़ित को वीकेआई थाने भेजा। पीड़ित के साथ हुई 13 लाख 40 हजार की ठगी को देखते हुए
वीकेआई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
वीकेआई थाना पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नम्बर 17 निवासी योगेश बैरवा ने अनुज शर्मा, अरूण ठाकुर और पंकज त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित का कहना है कि पंकज त्यागी ने प्रत्येक व्यक्ति के आने जाने के टिकट, रहने खाने और लोकल कन्वेन्स के लिए 33,500 रुपए बताए गए। इस पर पीड़ित ने पंकज त्यागी और उसके सहयोगियों को योगेश ने अपने मित्र पंकज सैनी के अकाउंट से कुछ रुपए ट्रांसफर कर दिए। 16 दिसंबर 2022 को पंकज त्यागी को लिस्ट भेजी जिसमें 14 व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट से और 26 व्यक्ति मुंबई एयरपोर्ट से जाना तय हुआ। पंकज त्यागी ने अपने सहयोगी अनुज शर्मा के नाम से अकाउंट की डिटेल व्हाट्सएप की। 18 दिसंबर 2022 को 13 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया। पीड़ित ने बताया कि पंकज त्यागी और उसके सहयोगी अरूण ठाकुर, अनुज शर्मा को भुगतान किया जा रहा था, तभी अरूण ठाकुर ने एक टिकट गो फर्स्ट एयरलाइन का भेजा जिसके पीएनआर नम्बर चैक करने पर वह फर्जी निकले। 19 दिसंबर को पंकज त्यागी के अनुसार भुगतान करने के उपरान्त जब टिकिट दिए गए उनमें से दिल्ली के 14 टिकट, मुंबई के 26 में से 11 टिकट फर्जी थे। जिन 15 लोगों को टिकिट सही थे जब वह थाईलैण्ड पहुंचे तो वहां के होटल वाउचर तक फर्जी निकले। यात्रियों के वापस आने के टिकिट जिनमें 6 लोगों के टिकिट ही वापस आने के थे। बाकी के लोग खुद का पैसा देकर वापस आए। जब इन लोगों ने टिकिट के पैसे मांगे तो मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है