आशियानें को बनाने की कोशिश में गरीब आत्महत्या करने पर मजबूर । दलित युवक हुआ शोषण का शिकार । भ्रष्ट तंत्र के दबाव में आकर रामप्रसाद ने की आत्महत्या ।
बीजेपी पार्षद रेखा राठोड ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहानुभूति प्रदान की साथ ही गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर धावा बोला ।
जयपुर हिलव्यू समाचार ।- आशियानें को बनाने की कोशिश में गरीब आत्महत्या करने पर हुआ मजबूर । दलित युवक हुआ शोषण का शिकार । भ्रष्ट तंत्र के दबाव में आकर रामप्रसाद ने की आत्महत्या । एक आम नागरिक रामप्रसाद अपने सपनों के आशियानें को बनाने की कोशिश करता है पर सरकारी अधिकारियों की अवैध निर्माण करने वाले लोगों से मिली भगत उस आम नागरिक को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देती है और रामप्रसाद का पूरा परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है।
रामप्रसाद आत्महत्या करने से पहले एक लैटर लिखता है एवम एक वीडियो भी बनाता है और उस लैटर एवं वीडियो में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा होटल रॉयल शरेटन मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी पर परेशान करने का आरोप लगाता है । हर जगह शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
मृतक के बेटे अभिषेक मीणा ने बताया कि पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस पूरे मामले को दबा देगी। इसलिए उन्होंने मरने से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेजा। पुलिस जब तक मोबाइल को अनलॉक करती और देखती तब तक यह वीडियो सभी तक पहुंच गया। इन लोगों ने पापा को इतना परेशान किया की वह अपनी जान लेने पर मज़बूर हो गए । बीजेपी पार्षद रेखा राठोड ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहानुभूति प्रदान की साथ ही गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर धावा बोला ।