डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने मेरठ की अन्तर्राज्यीय कुख्यात ठक-ठक गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सदस्य मौहम्मद इमरान निवासी दिल्ली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश व जाहीद निवासी सदर बाजार मेरठ उत्तर प्रदेश हाल जियाउद्दीन कॉलोनी रामगंज जयपुर को मेरठ से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे के ठक-ठक गैंग के चोर है जो ई-रिक्शा से घूम फिर कर बाद में वारदात की जगह चिह्नित कर ई-रिक्शा को वारदात स्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ा कर देते है। भीड़भाड़ वाले स्थानो जहां वाहन की रफ्तार कम होती है अथवा रेड लाईट पर वाहन रूके हुए होते है, वहां पर अकेल वाहन चालक को देखकर वाहन का गेट अथवा शीशा बजाकर चालक का ध्यान बटाकर वाहन में रखे मोबाईल फोन व अन्य सामान को चुराकर वारदाज को अंजाम देते है ओर वारदात के बाद ई-रिक्शा में बैठकर चले जाते है
जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने मेरठ की अन्तर्राज्यीय कुख्यात ठक-ठक गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चुराये हुये कीमती दो एन्ड्रोइड मोबाईल फोन बरामद किए गए है पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भीड-भाड अथवा रेड लाइट पर रुके हुए चौपहिया वाहन चालक का गेट शीशा बजाकर बातों में उलझा कर वारदात को अंजाम देते है । फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है