सिंधी कैंप इलाके से एमबीबीएस छात्रा के पिता का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में अपह्रत व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाकर पांच आरोपियों को सिंधी कैंप पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि दो दिन पहले अलीगढ़ निवासी मनोज कुमार ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका भाई रणवीर सिंह बेटी से मिलने के लिए जयपुर गए थे जयपुर में उनकी बेटी एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है वापसी के दौरान सिंधी कैंप के पास कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है एसएचओ जयमल सिंह के नेतृत्व में गठित टीमें लोकेशन ट्रेस करती हुई धौलपुर के सरमथुरा पहुंच गई, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीहड़ में सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपह्रत रणवीर सिंह को मुक्त करवाया कार्रवाई के दौरान एक आरोपी देव कुमार पुलिस को देखकर हज्ज पुरी मंदिर की धर्मशाला की छत से नीचे कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया, जिसे पकड़कर पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है ।