बेटे असद के जनाज़े के तुरंत बाद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई की हुई प्रीप्लान्ड हत्या , मीडिया के 50 केमरों के सामने व पुलिस की मौजूदगी में ही अतीक के सिर में सटा कर गोली मारी गई ।
शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद और अशरफ अहमद मिडिया को बाइट देते हुए, गोलीबारी में मारे गए ।फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों का नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और सोनू है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जिंदगी के आखिरी घंटे की कहानी कुछ इस प्रकार रही । रात 8.30 बजे : धूमनगंज पुलिस थाने से अतीक व अशरफ को कस्टडी में लेकर कसारी-मसारी ले गई। यहाँ असलहा बरामदगी के बाद रात 9.45 पर अतीक व अशरफ को धूमनगंज थाने वापस लाया गया। इसके बाद रात 10.25 पर धूमनगंज पुलिस अतीक व अशरफ को मेडिकल के लिए काल्विन अस्पताल लेकर पहुंची । इस दौरान लगभग 10:30 पर पुलिस सुरक्षा में चल रहे अतीक -अशरफ के आगे मीडिया वालों ने अपने माइक बढ़ाये । इसी दौरान हमलावरों में से एक ने अतीक की कनपटी से सटाकर एक गोली चलाई।इतनी देर में दोनों अतीक और अशरफ जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने हाथ उठा कर पुलिस के आगे समर्पण कर दिया। पुलिस ने हमलावरों को धर दबोचा। एसीपी आकाश कुलहरि व पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा काल्विन अस्पताल पहुंचे। रात 12:00 बजे अतीक -अशरफ के शव को मोर्च्युरी पहुंचाया गया।