BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

विधायक डॉ राजकुमार शर्मा पर जबरन कब्ज़ा और चोरी के आरोप

362

डॉ शिव गौतम की पत्नी यानी दिवंगत आचार्य द्विविजेश की बहन डॉ राज्यश्री ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक रसूख के चलते उनकी करोड़ों रुपये की सम्पत्ति को राजकुमार शर्मा ने षडयंत्र से किया खुद के नाम !

नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा है मुख्यमंत्री सलाहकार , गहलोत के सलाहकारों के ऊपर से नहीं मिट रहे संकट के बादल! दिवंगत आचार्य द्विविजेश की बहन डॉ राज्यश्री ने लगाया आरोप

मशहूर डॉ शिव गौतम की पत्नी डॉ राज्यश्री ने की प्रेस कोंफ्रेंस , प्लाट न. एस बी-164, गाँधी नगर मार्ग, बापू नगर पर कब्जे का आरोप , राजकुमार शर्मा ने अपने भाई राजपाल , व साथियों के साथ किया कब्जा , कमलकांत शर्मा उर्फ़ कमलचन्द्र एवं उमेश शर्मा हैं विधायक के साथी , राजनीतिक रसूख के चलते उनकी करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा , नगर निगम को टैक्स व बिजली बिल भी ये ही जमा करवाती है।

रिश्तेदार होने के प्रचार के लिए राजकुमार शर्मा ने शोक संदेश तक प्रकाशित करवाया , सिविल लाइंस निवासी डॉ. शिव गौतम की पत्नी राज्यश्री द्वारा मामला दर्ज , प्लॉट के मालिकाना कागज़,व अन्य साक्ष्य मीडिया के सम्मुख रखे

जयपुर हिलव्यू समाचार । मनोचिकित्सक शिव गौतम की पत्नी राज्य श्री गौतम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा पर प्लाट नम्बर एस बी-164, गाँधी नगर मार्ग, बापू नगर पर कब्जा करने का आरोप लगाया और गाँधी नगर थाने में एफ आई आर दर्ज़ करवाई।राज्यश्री ने आज 12 अप्रैल को प्रेस कोंफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय आचार्य द्विजेश शर्मा उनके यानी राज्यश्री के प्लॉट नम्बर एस बी-164 पर काफी लंबे समय से रह रहे थे। बीच बीच में राज्य श्री अपने पति शिव गौतम के साथ अपने बड़े भाई द्विजेश शर्मा जी से मिलने भी जाती थीं और उनकी मृत्यु के पश्चात राज्य श्री गौतम अपने परिवार के साथ तीन दिन तक उपरोक्त प्लॉट पर रही पर तीन दिन के बाद पुनः राज्य श्री जब उक्त प्लाट पर अंतिम संस्कार से सम्बंधित शेष कर्म-क्रियाओं को करने के लिए आई तो उन्हें परिवार के साथ अंदर नहीं जाने दिया क्योंकि राजकुमार शर्मा ने अपने भाई राजपाल शर्मा, अपने साथी कमलकांत शर्मा उर्फ़ कमलचन्द्र एवं उमेश शर्मा के साथ मिलकर उक्त प्लाट पर कब्ज़ा कर लिया था साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों में शोकाकुल सन्देश में परिजन के रूप में केवल स्वयं के व अपने पुत्र के नाम को अंकित किया। और स्वयं को आचार्य द्विजेश जी का निकटम रिश्तेदार बताने का प्रयास किया। राज्यश्री ने उपरोक्त प्लॉट के सम्बंधित स्वयम के मालिकाना हक़ के कागज़,बिजली,पानी,यूडी टेक्स के बिल और व अन्य साक्ष्य मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत किये और राजकुमार शर्मा एवं उसके साथियों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही करने की बात कही।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »